प्रधानाध्यापक पर मारपीट व दुर्व्यवहार का आरोप, डीसी और आरडीडीइ से शिकायत
कहा : तुमलोग थर्ड ग्रेड व तुम्हारा कॉलेज भी थर्ड ग्रेडप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट […]
कहा : तुमलोग थर्ड ग्रेड व तुम्हारा कॉलेज भी थर्ड ग्रेड
देवघर : जीएस हाइस्कूल देवघर में लेसन प्लान कर रहे शिवम बीएड कॉलेज रिखिया के बीएड प्रशिक्षणार्थियों ने जीएस हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक पर प्रशिक्षणार्थी प्रमाेद कुमार को पीटने, लगातार दुर्व्यवहार व टॉर्चर करने का आरोप लगाया है.
साथ ही घटना का विरोध करते हुए छात्रों ने पूरी घटना की जानकारी लिखित रूप से डीसी देवघर सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी व क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक दुमका को दी है. प्रशिक्षणार्थियों ने कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा लगातार टॉर्चर किया जाता है. प्रधानाध्यापक कहते हैं कि तुमलोग थर्ड ग्रेड व तुम्हारा कॉलेज भी थर्ड ग्रेड है. थोड़ा विलंब से आने पर डांटते हैं.
शनिवार को बीएड प्रशिक्षणार्थी प्रमोद कुमार को अटेंडेंस बनाने के दौरान प्रधानाध्यापक द्वारा हाथ से मारा गया. इसके बाद मामले से शिवम बीएड कॉलेज के प्राचार्य को अवगत कराया गया. उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया तथा तत्काल जीएस हाइस्कूल पहुंच कर प्रधानाध्यापक से बात की.