देवघर की उदीप्तिका की फिल्म लांस एंजिलिस में सेमीफाइनल के लिए चयनित

12 जनवरी 2020 को होगा फिल्म फेस्टिवल में फाइनल चयन दिसंबर 20-22 दिसंबर को सेेमीफाइनल प्रस्तावित देवघर : लघु बांग्ला फिल्म आयना-द मिरर का चयन लांस एंजिल्स फ़िल्म फेस्टिवल के सेमीफाइनल राउंड के लिए किया गया है. इस फिल्म में देवघर की बिटिया उदीप्तिका चौधरी की मुख्य भूमिका में है. आगामी 20-22 दिसंबर को सेमीफाइनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 1:21 AM

12 जनवरी 2020 को होगा फिल्म फेस्टिवल में फाइनल चयन

दिसंबर 20-22 दिसंबर को सेेमीफाइनल प्रस्तावित

देवघर : लघु बांग्ला फिल्म आयना-द मिरर का चयन लांस एंजिल्स फ़िल्म फेस्टिवल के सेमीफाइनल राउंड के लिए किया गया है. इस फिल्म में देवघर की बिटिया उदीप्तिका चौधरी की मुख्य भूमिका में है. आगामी 20-22 दिसंबर को सेमीफाइनल राउंड होना है. उस राउंड में आठ फिल्मों को फाइनल राउंड के लिए चयनित किया जायेगा.

वहीं 12 जनवरी 2020 को फाइनल राउंड होगा. फिल्म आयना के चयन की जानकारी होने पर उदिप्तिका के माता-पिता सहित देवघरवासियों में हर्ष का माहौल है. बतातें चलें शार्ट फिल्म आयना का निर्देशन देबब्रत भौमिक ने किया है तथा फिल्म के निर्माता विश्वजीत विश्वास हैं.

लास एंजिलिस में आयोजित इस इंटरनेशनल इवेंट का आयोजन मार्क मॉस, लॉस एंजेलेस बेस्ड कोडेक एंटरटेनमेंट इमर्जिंग अवार्डेड फिल्ममेकर एंड फ़िल्म फिस्टिवल की ओर से किया जा रहा है. आयना इससे पूर्व 15 नेशनल व इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवलों में अपना स्थान बना चुकी है. इसके बदले आयना को अब तक नौ अवार्ड मिल चुके हैं, जिसमे उदीप्तिका को तीन बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड मिल चुका है. आयना जल्द ही वेब पोर्टल और वेब टेलीविजन पर रिलीज की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version