क्यू मैनेजमेंट सिस्टम से वोटरों को मिलेगी सुविधा : उपायुक्त

देवघर : पांचवें चरण की अधिसूचना जारी होने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीसी नैंसी सहाय व एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस किया. डीसी ने जानकारी दी कि देवघर जिला अंतर्गत दो चरणों में चुनाव होना है. चौथे चरण के तहत 16 दिसंबर को देवघर एवं मधुपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में मतदान की तारीख सुनिश्चित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 1:23 AM

देवघर : पांचवें चरण की अधिसूचना जारी होने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीसी नैंसी सहाय व एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस किया. डीसी ने जानकारी दी कि देवघर जिला अंतर्गत दो चरणों में चुनाव होना है.

चौथे चरण के तहत 16 दिसंबर को देवघर एवं मधुपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में मतदान की तारीख सुनिश्चित की गयी और सारठ विधानसभा क्षेत्र के लिए पांचवें चरण में 20 दिसंबर को मतदान की तारीख सुनिश्चित की गयी है. पांचवें चरण के लिए सारठ-14, विधानसभा में नोमिनेशन की प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है. सारठ विधानसभा क्षेत्र निर्वाची पदाधिकारी का कार्यालय, मधुपुर अनुमंडल कार्यालय स्थित भवन में हीं बनाया गया है.
डीसी ने कहा कि वैसे बूथ जहां 700 से ज्यादा मतदाता है, उन बूथों पर क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के सहारे मतदाताओं को लंबी कतार या ज्यादा समय तक कतार में रूकने से हो रही समस्याओं से निजात मिलेगा.डीसी ने कहा कि सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. सारठ विधानसभा क्षेत्र के 376 बूथ व जामताड़ा जिले के 64 बूथ सारठ विधानसभा के क्षेत्र में आगामी 20 दिसंबर को मतदान होगा.
चुनाव को लेकर सभी अतिसंवेदनशील, संवेदनशील बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ सतत निगरानी की जायेगी. प्रत्येक बूथ में पर्याप्त संख्या में पारा मिलिट्री बल, जिला पुलिस और अन्य बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, ताकि लोग निर्भीक होकर मतदान कर सकें.सुरक्षा व्यवस्था को सुढृढ़ करने के उद्देश्य से 79 बूथों पर वेबकास्टिंग कीसुविधा होगी.

Next Article

Exit mobile version