देवघर : देवघर जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थामा. इन्हें कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी की सदस्यता दिलायी. श्री सिंह भाजपा छोड़ कर झामुमो में शामिल हुए हैं. श्री सोरेन ने कहा कि झामुमो का जनाधार लगातार बढ़ रहा है.
पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन व पार्टी की नीति सिद्धांतों से प्रभावित होकर लोग जुड़ रहे हैं. सरकार की जन विरोधी नीतियों से राज्य की जनता त्रस्त है. मौके पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, प्रवक्ता अभिषेक प्रसाद पिंटू, मुस्ताक आलम आदि पदाधिकारी मौजूद थे. झामुमो में शामिल होने के साथ ही सारठ सीट से उनकी दावेदारी पक्की मानी जा रही है.
हेमंत सोरेन में सदस्यता ग्रहण के समय कहा कि सारठ सीट से इनको मौका दिया जायेगा. इधर, सारठ में भूपेन िसंह के कार्यकर्ताओं में जश्न देखा जा रहा है. झामुमो की सातवीं सूची में शशांक शेखर भोक्ता का नाम नहीं होने के बाद से ही कयास लगाया जा रहा है कि झामुमो सारठ में नये चेहरे का उतारेगा.