सदर अस्पताल में मरीज के फटे गर्भाशय और पेशाब की थैली का सफल ऑपरेशन
टीम में शामिल डॉ एसके मेहरोत्रा, सर्जन डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ राजेश रंजन, डॉ रविरंजन, डॉ अनिकेत, डॉ प्रियंका ने एक घंटे तक किया ऑपरेशन देवघर : सदर अस्पताल में बुधवार को दोपहर में सात डॉक्टरों टीम ने कड़ी मेहनत कर महिला का सफल ऑपरेशन कर जान बचा ली. महिला फिलहाल खतरे से बाहर […]
टीम में शामिल डॉ एसके मेहरोत्रा, सर्जन डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ राजेश रंजन, डॉ रविरंजन, डॉ अनिकेत, डॉ प्रियंका ने एक घंटे तक किया ऑपरेशन
देवघर : सदर अस्पताल में बुधवार को दोपहर में सात डॉक्टरों टीम ने कड़ी मेहनत कर महिला का सफल ऑपरेशन कर जान बचा ली. महिला फिलहाल खतरे से बाहर है. इसके बाद महिला को वार्ड में भर्ती कर ऑन ड्यूटी डॉक्टर के देखरेख में है. देवघर प्रखंड क्षेत्र के पिछड़ीबाद गांव निवासी दिव्यांग मनोज सोरेन पत्नी दिव्यांग उर्मीला देवी नौ महीने की गर्भवती थी.
अचानक दर्द होने पर मनोज ने अस्पताल लाने में देर कर दी, जिससे बच्चे की मौत महिला के गर्भाशय में ही हो गयी. इसके बाद महिला का गर्भाशय व पेशाब की थैली को फाड़ कर बच्चा थैली में आ गया था. जैसे ही सिजर ऑपरेशन के लिए डॉ प्रमजीत कौर ने पेट खोला तो महिला का बच्चादानी और पैशाब की थैली फटा देखकर तुरंत उन्होंने इसकी जानकारी डीएस को दी.
सूचना मिलते ही अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसके मेहरोत्रा ओटी पहुंचकर सर्जन डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ राजेश रंजन, डॉ रवि रंजन, डॉ कुमार अनिकेत तथा डॉ प्रियंका को बुलाया व स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से करीब एक घंटे तक ऑपरेशन कर महिला की जान बचा ली. डीएस ने सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टर समेत स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को बधाई दी.
टीम में शामिल डॉ एसके मेहरोत्रा, सर्जन डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ राजेश रंजन, डॉ रविरंजन, डॉ अनिकेत, डॉ प्रियंका ने एक घंटे तक किया ऑपरेशन