बजरंगी चौक के समीप बुलाकर बताया कब रिटायर होंगे, पुत्र व परिजन का भी लिया नाम
इसके बाद साथ में बाइक पर बैठाकर ले गया चिल्ड्रेन पार्क के समीप
देखने के लिए मांगा पासबुक, नीचे गिराया व रुपया लेकर भाग गया
देवघर : एसबीआइ बाजार शाखा के रिकॉर्ड कीपर नगर थाना क्षेत्र के हरिकिशुन साह लेन निवासी जय नारायण राउत को बजरंगी चौक के समीप दोपहर में एक व्यक्ति ने झांसा देकर अपनी बाइक पर बैठा लिया और जलसार चिल्ड्रेन पार्क के समीप उतारने के बाद उनसे 99800 रुपये लेकर फरार हो गया. घटना के बाद उन्होंने अपने पुत्र सहित परिजनों को सूचित किया. इसके बाद वे उनलोगों के साथ शिकायत देने नगर थाना पहुंचे.
शिकायत मिलते ही पीएसआइ प्रवीण कुमार उन्हें लेकर पहले बैंक पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद बैंक सहित आसपास व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी को खंगाला. एक दुकान में लगे सीसीटीवी में उक्त बाइक सवार द्वारा जयनारायण को साथ में बैठा कर ले जाते हुए स्पष्ट दिख भी गया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस को इस घटना में कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
नाटकीय अंदाज में दिया गया चकमा
नगर थाने में दिये शिकायत में जयनारायण ने बताया कि अलग-अलग दो एकाउंट से करीब 12:30 बजे उसने 49900 रुपये की निकासी की तथा कुल 99800 रुपये दोनों पासबुक के बीच में रखकर वह बैंक के नीचे आये. तभी एक परिचित व्यक्ति से उसने बाइक सवार को बातचीत करते देखा. उक्त बाइक सवार ने उसे बुलाकर कहा कि उसे जानकारी है कि वह कब रिटायर होंगे. उसके पुत्र व परिजनों के बारे में बताकर उसने झांसे में ले लिया और कहा कि जहां जाना है, वहीं वह पहुंचा देगा.
इसके बाद बाइक पर बैठाकर जैन धर्मशाला गली से निकलते हुए टावर चौक की तरफ से जलसार होकर आगे ले गया. चिल्ड्रेन पार्क के पूर्व बाइक रोककर उसने सामने की एक घर को दिखाते हुए अपना बताया. रुपये रखे पासबुक देखने मांगा. इसी क्रम में एक पासबुक नीचे गिराकर उठाने कहा. जब तक जयनारायण नीचे गिरे पासबुक को उठाया. इसी बीच वह एक पासबुक के बीच में रखे रुपयों को लेकर भाग निकला.
इसी स्टाइल में रिजाउद्दीन के उड़ाये थे 80 हजार
चार नवंबर को दिनदहाड़े इसी स्टाइल में सारवां थाना क्षेत्र के भंगियापहाड़ी निवासी रिजाउद्दीन के पेशन बाइक की डिक्की से 80000 रुपये बदमाशों ने उड़ा लिया था. डिक्की तोड़ कर रुपये निकालते बदमाश को रिजाउद्दीन ने घटना के बाद पकड़ लिया था तो एक नोट का बंडल उसने नीचे गिरा दिया था. रिजाउद्दीन उक्त नोट का बंडल उठाने के लिये झुका, तभी बाइक सवार बदमाश उसका 80000 रुपया लेकर भाग निकला था. इस मामले में नगर पुलिस उसी दिन फुटेज निकाल ली थी, किंतु अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.