स्त्री सहित चोरी कांड में संलिप्त युवक से पूछताछ, उसके दो साथियों की तलाश
Advertisement
चोरी की बाइक का चक्का गुलीपाथर के गैरेज से बरामद, युवक से पूछताछ
स्त्री सहित चोरी कांड में संलिप्त युवक से पूछताछ, उसके दो साथियों की तलाश चोरी गयी बिना चक्का की बाइक जब्त की थी जसीडीह थाने की पुलिस ने देवघर : नगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ फिल्टरेशन प्लांट के समीप से रिखिया थाना क्षेत्र के पुनसिया निवासी नरसिंह महथा की चोरी हुई बाइक का दोनों रिम सहित […]
चोरी गयी बिना चक्का की बाइक जब्त की थी जसीडीह थाने की पुलिस ने
देवघर : नगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ फिल्टरेशन प्लांट के समीप से रिखिया थाना क्षेत्र के पुनसिया निवासी नरसिंह महथा की चोरी हुई बाइक का दोनों रिम सहित चक्का पुलिस ने गुलीपाथर स्थित अंजर हुसैन के बाइक गैरेज से बरामद किया. मामले में नगर पुलिस अंजर सहित बाइक चोरी में संलिप्त सिंघवा मुहल्ला निवासी गोपाल महथा को थाना लाकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस के सामने पूछताछ में अंजर ने कबूल किया कि उसने बाइक का दोनों चक्का व रिम गोपाल से ही खरीदी थी. गोपाल ने बाइक चोरी में अपनी संलिप्पता कबूल करते हुए कहा कि उसका दो साथी करन व कारु भी संलिप्त रहा है. करन बरमसिया व कारु चंदाजोरी का रहने वाला है.
नगर पुलिस उन दोनों की तलाश में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस को कारु व करन को पकड़ने में सफलता हाथ नहीं लगी है. नरसिंह की बिना चक्के की बाइक जसीडीह थाना क्षेत्र में एक-दो दिनों पूर्व बरामद हुई है. उसकी बाइक चोरी 12 अक्तूबर की संख्या करीब छह बजे नंदन पहाड़ फिल्टरेशन प्लांट के समीप से चोरी हुई थी. इस संबंध में उसकी शिकायत पर नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement