देवघर : चुनाव से दो दिन पहले स्टेट बॉर्डर किया जायेगा सील

देवघर : झारखंड के गिरिडीह व देवघर जिले के सीमावर्ती इलाके में तीसरे-चौथे चरण में 12 व 16 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होगी. दोनों जिले के बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान हो और मतदाता निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसे ध्यान में रखकर देवघर परिसदन में झारखंड-बिहार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 7:20 AM
देवघर : झारखंड के गिरिडीह व देवघर जिले के सीमावर्ती इलाके में तीसरे-चौथे चरण में 12 व 16 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होगी.
दोनों जिले के बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान हो और मतदाता निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसे ध्यान में रखकर देवघर परिसदन में झारखंड-बिहार के प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों की इंटरस्टेट बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता गिरिडीह डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने की. बैठक में तय हुआ कि सीमावर्ती इलाकों में दोनों राज्य मिलकर प्रोपर मॉनिटरिंग करे.
लगातार पेट्रोलिंग की जाये. चुनाव के एक-दो दिन पूर्व ही बॉर्डर सील करने की कार्रवाई हो. जिन दस्तों की गतिविधि बॉडरिंग इलाके में है, उसका पता कर लगाम लगाने के लिए अपने-अपने स्तर से कार्रवाई की जाये. वहीं अगर कोई इनपुट मिलता है, तो दोनों राज्यों के थाने व ब्लॉक स्तर से शेयर कर संयुक्त अभियान चलाने की तैयारी करें.

Next Article

Exit mobile version