देवघर : औवैसी ने संताल में दी दस्तक

संजीत मंडल देवघर : संताल परगना की 18 सीटों पर 16 व 20 दिसंबर को मतदान होना है. सभी दल चुनावी रणनीति पर काम कर रहे हैं. ऐसे में एक ऐसी पार्टी भी इस बार में संताल परगना में दस्तक दे रही है, जो अल्पसंख्यक बहुल इलाके में दबदबा कायम कर सकती है. जीत-हार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2019 6:29 AM
संजीत मंडल
देवघर : संताल परगना की 18 सीटों पर 16 व 20 दिसंबर को मतदान होना है. सभी दल चुनावी रणनीति पर काम कर रहे हैं. ऐसे में एक ऐसी पार्टी भी इस बार में संताल परगना में दस्तक दे रही है, जो अल्पसंख्यक बहुल इलाके में दबदबा कायम कर सकती है. जीत-हार के समीकरण को उलट-पुलट कर सकती है. ये है असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम (अॉल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मस्लीमीन).
ओवैसी ने इस बार संताल परगना की पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रखी है. पार्टी ने चार सीटों पर तो प्रत्याशी खड़ा भी कर दिया है. इनमें सारठ, मधुपुर, महगामा व राजमहल शामिल हैं. वहीं एक सीट बरहेट पर साहिबगंज की एक स्थानीय नेत्री लड़ाने पर पार्टी विचार कर रही है. पार्टी ने इस बार के चुनाव में सारठ से मुमताज अंसारी, मधुपुर में मो इकबाल, महगामा अशोक कुमार सिंह, राजमहल में नसीमा खानम को मैदान में उतारा है. वहीं बरहेट से पार्टी मोनिका किस्कू जिप सदस्य को उतारने की तैयारी में है.
हालांकि अभी तक उनके नाम की घोषणा नहीं हुई है.अल्पसंख्यक पर पैठ बनाने की कोशिश : एआइएमआइएम संताल परगना के ऐसे सीट को फोकस करके चुनाव लड़ रही है जहां अल्पसंख्यकों की आबादी अधिक है. मधुपुर हो या सारठ, राजमहल हो या बरहेट, एआइएमआइएम अल्पसंख्यक बहुल इलाके में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है. पार्टी को उम्मीद है कि मुस्लिम बहुल इलाका से उसके प्रत्याशी जीतेंगे. यदि नहीं भी जीत पाये तो राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल का समीकरण जरूर बिगाड़ देंगे. वहीं पार्टी ने महगामा सीट से अशोक कुमार सिंह को टिकट दिया है. महगामा में भी अल्पसंख्यकों की संख्या अधिक है.
ओवैसी की सभा से वोटों का ध्रुवीकरण
पार्टी सूत्रों की मानें तो संताल परगना में ओवैसी की सभायें हो सकती है. प्रोग्राम लिया जा रहा है. यदि ओवैसी की सभा मधुपुर, सारठ, राजमहल, महगामा और बरहेट में हुई तो उनके भाषण मात्र से असर पड़ सकता है. क्योंकि अभी हाल ही संपन्न हुए उप चुनाव में बिहार के किशनगंज में सत्तारूढ़ दल जदयू, महागठबंधन के प्रत्याशी को पछाड़ कर ओवैसी की पार्टी जीती. शुक्रवार को जमशेदपुर के मानगो में ओवैसी की सभा में जितनी भीड़ दिखी, वह अप्रत्याशित थी.
महगामा में पार्टी ने गैर मुस्लिम को दिया टिकट : ओवैसी पर यह ठप्पा लगा है कि वे अपनी पार्टी में गैर मुस्लिम को स्थान नहीं देते हैं. लेकिन गोड्डा जिले की महगामा सीट पर उन्होंने इस मिथक को भी तोड़ दिया है. एआइएमआइएम ने यहां से अशोक कुमार सिंह को उतारा है.
महगामा से विधायक रह चुके हैं फैज भागलपुरी
महगामा को अल्पसंख्यक बहुल सीट माना जाता है. यहां से 1990 में फैज भागलपुरी जीत चुके हैं. वहीं 1995 में वे दूसरे नंबर पर रहे. 2005 के चुनाव में महगामा में अताउर रहमान सिद्दीक और 2014 में साहिद इकबाल भी दूसरे नंबर पर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version