मोहनपुर : मौत की खबर के बाद पहुंचे मायके वाले, किया हंगामा
मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के महेशमारा गांव में शनिवार की दोपहर राजू मंडल की पत्नी प्रमीला देवी (40 वर्ष) की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गयी. प्रमीला की मौत की खबर के बाद रविवार की सुबह मायके वाले उसके महेशमारा स्थित ससुराल पहुंचे व हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने हंगामे की सूचना रिखिया थाना […]
मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के महेशमारा गांव में शनिवार की दोपहर राजू मंडल की पत्नी प्रमीला देवी (40 वर्ष) की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गयी. प्रमीला की मौत की खबर के बाद रविवार की सुबह मायके वाले उसके महेशमारा स्थित ससुराल पहुंचे व हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने हंगामे की सूचना रिखिया थाना प्रभारी असिम कमल टोपनो एवं टाउन थाना को दी.
सूचना मिलते ही दोनों थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची व परिजनों को शांत कराया. पुलिस के दखल के बाद मृतका का दाह संस्कार कराने के लिए परिवार वाले श्मशान घाट ले गये. राजू मंडल ने बताया कि पत्नी 15 दिनों से काफी गंभीर बीमारी से ग्रसित थी. शनिवार को मौत होने के बाद जानकारी ससुराल वालों को दी. सूचना मिलने के बाद उर्मिला के परिजन पहुंचे व कुछ वाद विवाद को लेकर हंगामा करने लगे, बाद में मामला शांत हुआ.