बरहेट से हेमंत, दुमका से डॉ लुइस ने भरे पर्चे

देवघर : अंतिम चरण में संताल परगना की 16 सीटों पर नामांकन के सातवें दिन कुल 102 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में मुख्य रूप से बरहेट से हेमंत सोरेन-झामुमो, दुमका से डॉ लुइस मरांडी-भाजपा, गोड्डा से अमित मंडल-भाजपा, पोड़ैयाहाट से गजाधर सिंह-भाजपा, अशोक कुमार चौधरी-झामुमो, पाकुड़ से आलमगीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2019 2:08 AM

देवघर : अंतिम चरण में संताल परगना की 16 सीटों पर नामांकन के सातवें दिन कुल 102 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में मुख्य रूप से बरहेट से हेमंत सोरेन-झामुमो, दुमका से डॉ लुइस मरांडी-भाजपा, गोड्डा से अमित मंडल-भाजपा, पोड़ैयाहाट से गजाधर सिंह-भाजपा, अशोक कुमार चौधरी-झामुमो, पाकुड़ से आलमगीर आलम-कांग्रेस, बोरियो से लोबिन हेंब्रम-झामुमो, ताला मरांडी-आजसू, महेशपुर से प्रो स्टीफन मरांडी-झामुमो, मिस्त्री सोरेन-भाजपा, महगामा से अशोक कुमार-भाजपा, संजीव मिश्रा-झाविमो, जरमुंडी से बादल पत्रलेख-कांग्रेस, देवेंद्र कुंवर-भाजपा, डॉ संजय कुमार-झाविमो, संजयानंद झा-बसपा शामिल हैं.

पांचवें चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन
16 सीटों के लिए नामांकन का तीन दिसंबर को आखिरी दिन है. आखिरी दिन सारठ विधानसभा से मंत्री रणधीर कुमार सिंह-भाजपा से नामांकन दाखिल करेंगे. 4 को स्क्रूटनी होगी और छह दिसंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. इस चरण के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी.
देवघर में 12 व मधुपुर में 13 प्रत्याशी मैदान में
चौथे चरण के मतदान के लिए देवघर विधानसभा में 12 और मधुपुर विधानसभा में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है. चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर को वोटिंग होगी.

Next Article

Exit mobile version