केरल पुलिस के हत्थे चढ़ा मटियारा का साइबर आरोपित

ट्रांजिट रिमांड पर साथ ले जायेगी केरल पुलिस यूपीआई के माध्यम से किया था एक लाख 38 हजार की ठगी पालोजोरी : पालोजोरी थाना क्षेत्र के मटियारा गांव से केरल पुलिस ने एक साइबर आरोपित को गिरफ्तार किया है. केरल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार साइबर आरोपति का नाम मटियारा निवासी अली हुसैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 2:45 AM

ट्रांजिट रिमांड पर साथ ले जायेगी केरल पुलिस

यूपीआई के माध्यम से किया था एक लाख 38 हजार की ठगी

पालोजोरी : पालोजोरी थाना क्षेत्र के मटियारा गांव से केरल पुलिस ने एक साइबर आरोपित को गिरफ्तार किया है. केरल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार साइबर आरोपति का नाम मटियारा निवासी अली हुसैन अंसारी बताया जाता है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पालोजोरी थाना प्रभारी करूणा सिंह ने बताया कि केरल के एर्नाकुलम जिला के पेरम्बाभूर थाना के पुलिस ने मोबाइल लोकेशन व अन्य साक्ष्यों के आधार पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

केरल पुलिस के अनुसार पेरम्बाभूर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने यूपीआइ के माध्यम से एक लाख 38 हजार रुपये की ठगी की गयी थी. पीड़ित व्यक्ति ने गुगल में किसी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर उससे बात की थी.

इसी कड़ी में उसकी बात साइबर ठग से हो गई और उससे यूपीआई एप के माध्यम से कुल एक लाख 38 हजार की ठगी कर ली थी. इस मामले में छानबीन के आधार पर पालोजोरी थाना क्षेत्र के अली हुसैन को गिरफ्तार किया गया. उसे केरल पुलिस ने कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड का आग्रह किया. केरल पुलिस की तीन सदस्यीय छापेमारी टीम पेरम्बाभूर थाने के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पीए फैसल के नेतृत्व में यहां पहुंची थी.

Next Article

Exit mobile version