तेज रफ्तार सफारी ने पेड़ में मारा धक्का बसमता के युवक की मौत, तीन घायल
देवघर : बांका-देवघर मुख्य मार्ग पर चांदन थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मोड़ के समीप तेज गति से आ रही सफारी गाड़ी के चालक का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी सामने पेड़ से टकरा गयी. घटना में सफारी पर सवार देवघर नगर थाना क्षेत्र के बसमता निवासी संजू यादव (35) की मौत हो गयी. वहीं इस गाड़ी […]
देवघर : बांका-देवघर मुख्य मार्ग पर चांदन थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मोड़ के समीप तेज गति से आ रही सफारी गाड़ी के चालक का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी सामने पेड़ से टकरा गयी. घटना में सफारी पर सवार देवघर नगर थाना क्षेत्र के बसमता निवासी संजू यादव (35) की मौत हो गयी.
वहीं इस गाड़ी पर सवार बसमता के ही जितेंद्र यादव सहित कल्याणपुर निवासी संतोष कुमार यादव, बिहार के लाहावन फतेहपुर निवासी गोदो यादव, करना गांव निवासी परमेश्वर यादव घायल हो गये. इन सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर हालत पाकर जितेंद्र को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.
जितेंद्र को कमर व सिर में चोट लगी. वहीं अन्य सभी के सिर में चोट बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक सफारी पर सवार होकर उक्त सभी रात करीब 9:30 बजे देवघर की तरफ आ रहे थे. उसी दौरान यह घटना हुई. घटनास्थल पर संजू भी घायल था, किंतु उसे देवघर लाने के क्रम में ही मौत हो गयी.