profilePicture

डीआइजी ने रोशनी-रश्मि के संबंधियों का लिया बयान

देवघर: मुख्यालय के निर्देश पर वायरलेस डीआइजी सुबोध प्रसाद शुक्रवार को रोशनी-रश्मि रेप-हत्याकांड की पड़ताल में पहुंचे. सर्वप्रथम उन्होंने जांच की शुरुआत दोनों मृतका के घर से की. इस क्रम में पहले रोशनी के आवास पर मौजूद उसके दो मामा से काफी लंबी देर तक पूछताछ की. इसके बाद दूसरी मृतका रश्मि के घर पहुंचे.प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

देवघर: मुख्यालय के निर्देश पर वायरलेस डीआइजी सुबोध प्रसाद शुक्रवार को रोशनी-रश्मि रेप-हत्याकांड की पड़ताल में पहुंचे. सर्वप्रथम उन्होंने जांच की शुरुआत दोनों मृतका के घर से की. इस क्रम में पहले रोशनी के आवास पर मौजूद उसके दो मामा से काफी लंबी देर तक पूछताछ की. इसके बाद दूसरी मृतका रश्मि के घर पहुंचे.

वहां मौजूद उसके संबंधी से पूछताछ की. दोनों जगह पूछताछ करने के बाद घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे. तब तक अंधेरा भी छा गया था. टॉर्च की रोशनी से उन्होंने पूरे घटना स्थल की बारीकी से जांच की. घटना स्थल से लौटने के बाद पुलिस लाइन में भी श्री प्रसाद ने कई लोगों से पूछताछ कर बयान रिकॉर्ड किया. इसके बाद सीधे परिसदन लौट गये.

रोशनी के मामा से निकली नयी बात
डीआइजी सुबोध प्रसाद के सामने पूछताछ में रोशनी के छोटे मामा ने कई नयी बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि यहां आरएल सर्राफ स्कूल से उसने मैट्रिक पास की है. करीब आठ साल से वे यहीं जीजा के साथ रह रहे हैं. करीब दो सप्ताह से घर में तीनों भांजी के साथ थे. दीदी शादी में गयी थी. 26 की पांच बजे शाम तक रोशनी घर में थी.

सहेली रश्मि के घर जाने की बात कह पिछले दरवाजे से निकली, जो लापता हो गयी. खोजने के क्रम में रात्रि 10 बजे आसपास के लोगों के साथ तालाब तक गये थे, जहां से दूसरे दिन दोनों की लाश बरामद हुई. रात में तालाब के पास कोई चप्पल नहीं था. बाद में मृतका का चप्पल उसी तालाब के पास से पुलिस ने बरामद किया है. मौके पर जसीडीह थाने के एएसआइ जनार्दन शर्मा भी साथ में थे.

Next Article

Exit mobile version