आज से लगेगा संस्कृत शिक्षण व संभाषण शिविर
देवघर: वासुदेव संस्कृत प्रचार समिति की बैठक बिलासी टाउन स्थित स्थानीय कार्यालय अभया कुटीर में हुई. इसमें संस्कृत के जानकारों व सुधि जनों ने हिस्सा लिया. सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि एक पखवारा तक नि:शुल्क संस्कृत शिक्षण व संभाषण शिविर पांच अगस्त से चलाया जायेगा. बताया गया है कि कक्षा पांच अगस्त से आरंभ […]
देवघर: वासुदेव संस्कृत प्रचार समिति की बैठक बिलासी टाउन स्थित स्थानीय कार्यालय अभया कुटीर में हुई. इसमें संस्कृत के जानकारों व सुधि जनों ने हिस्सा लिया. सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि एक पखवारा तक नि:शुल्क संस्कृत शिक्षण व संभाषण शिविर पांच अगस्त से चलाया जायेगा.
बताया गया है कि कक्षा पांच अगस्त से आरंभ होगी, जो 20 अगस्त तक चलेगी. लोगों को संस्कृति शिक्षण देने का कार्य वाराणसी से आये बीएचयू के मेधावी शोध छात्र सचिन त्रिपाठी के नेतृत्व में किया जायेगा.
बैठक में संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने संस्कृत शिक्षा के प्रसार के बारे में बातें रखी, जबकि कोषाध्यक्ष मुकुट नारायण पुरोहितवार समिति की उपलब्धियों को रखा. बताया गया है कि यह समिति पिछले 15 साल से प्रचार कर रही है और दो हजार से भी अधिक विद्यार्थियों को संस्कृत संभाषण सीखा चुकी है. बैठक में सचिव शिवचांद कुंजीलवार, प्रमोद श्रृंगारी, राजेश झा, अनिल सरेवार, शिवनाथ मिश्र आदि थे.