अलग-अलग दुर्घटना में सात कांवरिये जख्मी
देवघर: बैद्यनाथधाम में पूजा कर जल चढ़ाने के लिये बासुकिनाथ जाने के क्रम में कांवरियों की बाइक में सामने से एक तेज गति से जा रही ऑटो ने धक्का मार दिया. घटना में बिहार अंतर्गत नवादा जिले के खैरा निवासी कांवरिया पवन सिंह व विपिन सिंह घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों […]
देवघर: बैद्यनाथधाम में पूजा कर जल चढ़ाने के लिये बासुकिनाथ जाने के क्रम में कांवरियों की बाइक में सामने से एक तेज गति से जा रही ऑटो ने धक्का मार दिया. घटना में बिहार अंतर्गत नवादा जिले के खैरा निवासी कांवरिया पवन सिंह व विपिन सिंह घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल कांवरियों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल कांवरियों के प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
बस से गिर कर चार कांवरिया जख्मी
देवघर. बासुकिनाथ जाने के दौरान बस से गिर कर अलग-अलग जगह के चार कांवरिये घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल कांवरिया बेगुसराय निवासी रवि कुमार, पटना निवासी संतोष मांझी, गोरखपुर निवासी कन्नू साह व विनोद कुमार तुरी को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल कांवरियों की हालत खतरे से बाहर बतायी है.
अज्ञात कांवरिया अस्पताल में भरती
देवघर. नंदन पहाड़ के समीप रूट-लाइनिंग में एक अज्ञात कांवरिया बोहोशी की हालत में गिरे पड़े थे. उसे एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल लाकर भरती कराया गया. डॉक्टर के अनुसार उक्त कांवरिया को तेज बुखार है, जो अपना नाम-पता नहीं बता पा रहा है. उक्त कांवरिया की उम्र करीब 60 वर्ष होगी.