ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें चली विलंब से
देवघर : आसनसोल मंडल के सीतारामपुर- झाझा सेक्शन के बीच अपलाइन पर रविवार की सुबह चार घंटे का फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक रहा. इस दौरान रेलवे की ओर से सिर्फ मालगाड़ी को चलाया गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. ब्लॉक रहने के कारण रेलवे की और से कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया […]
देवघर : आसनसोल मंडल के सीतारामपुर- झाझा सेक्शन के बीच अपलाइन पर रविवार की सुबह चार घंटे का फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक रहा. इस दौरान रेलवे की ओर से सिर्फ मालगाड़ी को चलाया गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
ब्लॉक रहने के कारण रेलवे की और से कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया था. साथ ही कुछ ट्रेनों की दूरी कम की गयी थी. कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन भी किया गया था. इस दौरान रेलवे की ओर से 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गयी थी.
53140 जसीडीह- कोलकाता पैसेंजर जसीडीह और आसनसोल के बीच रद्द की गयी थी. 18622 हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चली. 63561 आसनसोल जसीडीह मेमू पैसेंजर ट्रेन एक घंटे विलंब से चली. 13124 सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन तक ही चली. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.