अज्ञात गाड़ी के धक्के से सब्जी विक्रेता की मौत
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के नोखिल केनाल के समीप सुबह में अज्ञात गाड़ी के धक्के से सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी. बाद में मृतक की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के ग्वालबदिया गांव निवासी अमीन यादव (50) के रूप में की गयी. परिजनों के मुताबिक अमीन रोजाना की तरह साइकिल द्वारा सब्जी बेचने सुबह […]
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के नोखिल केनाल के समीप सुबह में अज्ञात गाड़ी के धक्के से सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी. बाद में मृतक की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के ग्वालबदिया गांव निवासी अमीन यादव (50) के रूप में की गयी. परिजनों के मुताबिक अमीन रोजाना की तरह साइकिल द्वारा सब्जी बेचने सुबह में घर से जसीडीह आ रहा था.
उसी दौरान किसी अज्ञात गाड़ी उसे धक्का मारते हुए फरार हो गया. इससे घटनास्थल पर ही नवीन की मौत हो गयी. बाद में किसी राहगीर ने उसे घायल हालत में गिरा देखकर डायल-102 एंबुलेंस को सूचित किया. सूचना पर एंबुलेंस पहुंची व अमीन को सदर अस्पताल लाया गया. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर के अनुसार अमीन के सिर व चेहरे में गंभीर चोट लगी थी. इस संबंध में अमीन के भतीजे राजेंद्र यादव ने जसीडीह थाने में दुर्घटना की प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.