देवघर : बोरिंग से शिवगंगा पंप हाउस तक लगे तांबा तार अज्ञात व्यक्ति द्वारा पांच दिसंबर को चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में मंदिर प्रबंधक ने नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि शिवगंगा बोरिंग से पानी आपूर्ति मंदिर में की जाती है. बोरिंग से पंप हाउस तक करीब 75 मीटर तांबा तार लगा हुआ था, जो किसी अज्ञात ने चोरी कर ली.
घटना पांच दिसंबर की बतायी गयी है, जबकि नगर थाने में 11 दिसंबर को शिकायत दिया गया है. छह महीने पूर्व भी इस तरह की घटना हुई थी. उस वक्त बाबा मंदिर थाने को सूचना दी गयी थी. मंदिर प्रबंधक ने मामले में कार्रवाई करने व रात्रि काल में पंप हाउस की निगरानी कराने का आग्रह किया है. जानकारी हो कि शिवगंगा पंप हाउस के बगल में ही मंदिर थाना है, बावजूद वहां दो-दो बार तांबा तार की चोरी हो गयी.