विवाहिता का मिला शव, जहर खाकर आत्महत्या की आशंका
पालोजोरी : थाना क्षेत्र के बसहा पंचायत के गोपालपुर गांव में एक 32 वर्षीय विवाहिता ने रविवार दोपहर जहर खाकर आत्महत्या की ली. इस घटना की सूचना मिलते ही पालोजोरी थाने की पुलिस पहुंच गयी व शव को कब्जे में ले लिया. हालांकि विवाहिता के परिजन देवघर के माेहनपुर प्रखंड से नहीं पहुंचे और न […]
पालोजोरी : थाना क्षेत्र के बसहा पंचायत के गोपालपुर गांव में एक 32 वर्षीय विवाहिता ने रविवार दोपहर जहर खाकर आत्महत्या की ली. इस घटना की सूचना मिलते ही पालोजोरी थाने की पुलिस पहुंच गयी व शव को कब्जे में ले लिया.
हालांकि विवाहिता के परिजन देवघर के माेहनपुर प्रखंड से नहीं पहुंचे और न ही अब तक किसी ने ससुराल वालों की शिकायत की है. बताया गया है कि गोपालपुर के जगदीश राय की शादी दस वर्ष पहले देवघर प्रखंड के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बरदही गांव की हेमलता देवी से हुई थी. हेमलता को आठ और छह साल की दो बेटियां है.
विवाहिता के घर में रविवार दिन के 12 बजे किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिससे नाराज होकर महिला ने जहर खा ली. पति मजदूरी करने के लिए गया हुआ था. घर पर बुजुर्ग सास ससुर थे. इससे पहले की परिजन व ग्रामीण अस्पताल ले जाते. विवाहिता ने दम तोड़ दिया. मृतका के मायके में खबर की गयी है.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी करूणा सिंह एसआई के साथ गोपालपुर गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के मायके वालों को सूचना दी गयी है. वहां से उसके परिजन के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पूछताछ में आत्महत्या की बात सामने आई है.