देवघर पीछे छूटा, मधुपुर के वोटर रहे आगे
देवघर : सोमवार को धनबाद, सिंदरी, झरिया, निरसा, बाघमारा, टुंडी, गिरिडीह, गांडेय, जमुआ, डुमरी, बगोदर, बोकारो, चंदनकियारी, देवघर तथा मधुपुर सीट पर मतदान हुआ. देवघर विधानसभा सीट पर शहरी इलाकों में मतदाताओं में उत्साह की कमी दिखी. खासकर युवा व अधेड़ उम्र के मतदाता में कोई जोश नहीं दिखा. हर दल व प्रत्याशी के जुलूस […]
देवघर : सोमवार को धनबाद, सिंदरी, झरिया, निरसा, बाघमारा, टुंडी, गिरिडीह, गांडेय, जमुआ, डुमरी, बगोदर, बोकारो, चंदनकियारी, देवघर तथा मधुपुर सीट पर मतदान हुआ. देवघर विधानसभा सीट पर शहरी इलाकों में मतदाताओं में उत्साह की कमी दिखी. खासकर युवा व अधेड़ उम्र के मतदाता में कोई जोश नहीं दिखा. हर दल व प्रत्याशी के जुलूस में युवा मतदाताओं की भीड़ दिखी, लेकिन वह भीड़ बूथों से गायब थी. शहरी क्षेत्र के अधिकांश बूथों पर तो ज्यादा मतदाताओं की कतार नजर नहीं आयी.
शहर रहा खामोश : आदर्श मतदान केंद्र सर्राफ स्कूल में तीन बूथ व आरमित्रा प्लस-2 स्कूल में दो बूथ हैं. इन बूथों पर भी कमोबेश यही नजारा दिखा. वहीं ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में मतदाता वोट देने निकले. बंपास टाउन मध्य विद्यालय में तीन बूथ 219, 220 व 214 थे. इन तीनों बूथों पर भी मतदाताओं की कभी कतार नहीं दिखी.
वहीं, जसीडीह के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 66 प्रतिशत मतदान हुआ. बूथ संख्या 58 व 59 पुनासी, बूथ संख्या 06 भलसुंघिया, बूथ संख्या 05 खोरीपानन, बूथ संख्या 68 कोयरीडीह सहित बंका, हरकट्टा, बांसाकोला के मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार लगी रही. क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित होने के बाद भी मतदाताओं में उत्साह कम नहीं हुआ.
महिलाओं की कतार भी पुरुषों के बराबर थी. कोरियासा में दो बूथ, बसमता, गुलीपथार में एक-एक बूथ पर वोट का प्रतिशत लगभग 45 से 47 प्रतिशत रहा. वहीं, गुलीपथार में 85 प्रतिशत रहा. देवीपुर प्रखंड के कपसिया, बाघमारी, प्राणडीह, सिमराडीह, पांडुरायडीह, रामूडीह, बिरनियां आदि ग्रामीण क्षेत्रों के वोटरों में काफी उत्साह दिखा. इन जगहों पर 70 से 72 प्रतिशत तक वोट डाले गये.
मधुपुर में भारी उत्साह : मधुपुर में स्थिति कुछ बेहतर रही. पिछली बार के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ा.कुहासे व बादल के बीच रिकॉर्ड 72.9 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले चार विधानसभा चुनाव का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. इलाके में सुबह नौ बजे के बाद बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने काे मिली. मारगोमुंडा में मतदान केंद्रों में बुजुर्ग मतदाता ने भी अपने घर से निकल कर मत का प्रयोग किया. सारवां में सुबह से ही बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिली.
यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक थी. बूथ संख्या 439 में अप्रत्याशित भीड़ देखी गयी. देवीपुर में देवघर विधानसभा के 39 बूथों व मधुपुर विधानसभा के 63 मतदान केंद्रों पर क्रमश: 73.61 व 73.93 फीसदी मतदान हुआ.