देवघर : पिता को मुखाग्नि देकर भाइयों ने किया वोट
देवघर : देवघर विधानसभा के लिए सोमवार को हुए चुनाव में दो भाइयों ने पिता के निधन के बावजूद नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए हमारे मजबूत लोकतंत्र की एक बेहद जीवंत तस्वीर प्रस्तुत की. दुर्लभ दर्शन गली में रहने वाले नारायण मिश्र व छोटे भाई पिंकू मिश्र ने पिता के देहांत के बाद पुत्र […]
देवघर : देवघर विधानसभा के लिए सोमवार को हुए चुनाव में दो भाइयों ने पिता के निधन के बावजूद नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए हमारे मजबूत लोकतंत्र की एक बेहद जीवंत तस्वीर प्रस्तुत की. दुर्लभ दर्शन गली में रहने वाले नारायण मिश्र व छोटे भाई पिंकू मिश्र ने पिता के देहांत के बाद पुत्र होने का दायित्व निभाते हुए पहले अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की. पिता को मुखाग्नि देने के बाद शिवगंगा घाट पर पिंडदान कर दोनों भाई लोकतंत्र का जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाया व बूथ पर पहुंचकर वोटिंग की. दोनों भाई को वोटिंग के लिए जाते देख आसपास के लोगों ने भी उनके इस कदम को सराहनीय बताया.