11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बस पलटी, 28 कांवरिये घायल

देवघर: मंगलवार की रात में अलग-अलग घटनाओं में कुंडा थाना क्षेत्र में दो बस पलट गयी. पहली घटना में रात करीब साढ़े नौ बजे हिंडोलावरन-कुंडा के बीच चरकीपहाड़ी के समीप यूपी के कांवरियों से भरी बस (जीजे 11 टी 1610) पलट कर खेत में गिर गयी. इस बस पर सवार 21 कांवरिये घायल हो गये. […]

देवघर: मंगलवार की रात में अलग-अलग घटनाओं में कुंडा थाना क्षेत्र में दो बस पलट गयी. पहली घटना में रात करीब साढ़े नौ बजे हिंडोलावरन-कुंडा के बीच चरकीपहाड़ी के समीप यूपी के कांवरियों से भरी बस (जीजे 11 टी 1610) पलट कर खेत में गिर गयी. इस बस पर सवार 21 कांवरिये घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ जय ज्योति सामंता, एनडीसी राजेश प्रजापति सहित कुंडा थाने की टीम घटनास्थल पहुंची.

जिप सदस्य दिलीप ठाकुर, कुंडा थाने के एएसआइ अजय वर्मा सहित पुलिस कर्मियों व नजारत कर्मी समीर चौबे सहित अन्य ने एक-एक कर घायल कांवरियों को बस से निकाला. घायलों को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. यूपी अंतर्गत महाराजगंज जिले के लेहड़ा मंदिर दुर्गापुर निवासी घायल कांवरियों अटल कुमार, हीरालाल, बासमती देवी, प्रभावती देवी, तारामति देवी, कमली देवी, धनपति देवी, मंगलू, गरीब साव, विद्यासागर, शिवशंकर प्रसाद, रामदास, नीतू कुमारी, राजेश कुमार, ब्रजेश कुमार, रामसुमेर, सावित्री देवी, कैलाशी देवी, शोभावती देवी, कपूरा देवी व हीरामनी देवी को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल कैलाशी देवी व शोभावती देवी को अस्पताल में भरती कर इलाज कराया जा रहा है. घटना के दौरान हो रही नानस्टॉप बारिश से थोड़ी परेशानी भी हुई.

रेड क्रॉस के वाइस चेयरमेन ने दी मदद
रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन पवन टमकोरिया ने घायलों को अपनी तरफ से कपड़े, चाय बिस्कुट व पावरोटी दिया. वहीं जिन घायलों ने भोजन की इच्छा जतायी, उन्हें खाना भी खिलाया.

घायलों ने कहा तेज गति में थी बस
यूपी के कांवरिये बासुकिनाथ से पूजा कर वापस लौट रहे थे. यहां से इन सभी को बनारस, विंध्याचल, चित्रकूट, मेहर व महाकालेश्वर जाना था. 20 दिन के टूर में मात्र पांच दिन ही बीता था. चालक काफी तेज गति में गाड़ी चला रहा था. घटनास्थल के पूर्व मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गयी.

स्वास्थ्य विभाग थी मुस्तैद
घटना की सूचना मिलते ही सीएस डॉ दिवाकर कामत, डीएस डॉ सोबान मुमरू, सजर्न डॉ सुनील कुमार सिंह, डीसी मुंशी, डॉ प्रभात रंजन पहले से ही मुस्तैद थे. घायलों का एंबुलेंस सदर अस्पताल पहुंचा और एक-एक कर घायलों को ओपीडी, ओटी व वार्ड में शिफ्ट कर प्राथमिक उपचार कराया गया. इधर भू-अजर्न पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, सीओ शैलेश कुमार, इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय व थाना प्रभरी एनडी राय पहुंचे. घायलों का हालचाल लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें