प्रसाद योजना से शिवगंगा में बनेंगे आठ मंडप

देवघर : प्रसाद योजना के तहत शिवगंगा तालाब का सौंदर्यीकरण होगा. तालाब के चारों दिशा में आठ भव्य मंडप बनाये जायेंगे. तालाब के बीच में हाइ मास्टलाइट लगेगा. यह दूर से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. एनसीएसजेवी की ओर से सजाया जा रहा है. नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पर्यटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 3:07 AM

देवघर : प्रसाद योजना के तहत शिवगंगा तालाब का सौंदर्यीकरण होगा. तालाब के चारों दिशा में आठ भव्य मंडप बनाये जायेंगे. तालाब के बीच में हाइ मास्टलाइट लगेगा. यह दूर से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. एनसीएसजेवी की ओर से सजाया जा रहा है. नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से सारे कार्य किये जा रहे हैं. निगम से एनओसी ली गयी है.

उन्होंने डीसी नैंसी सहाय व पंडा समाज के साथ बैठक कर कार्य शुरू करने की सलाह दी है. बुधवार को शिवगंगा के स्वायल टेस्ट के लिए आठ मीटर बोरिंग की गयी. जांच के लिए मिट्टी रांची भेजी जायेगी. वहां से रिपोर्ट आने के बाद कार्य शुरू किया जायेगा.
कंपनी के निरंजन सिंह ने बताया कि प्रसाद योजना के तहत 36 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है. इसमें मोहनपुर प्रखंड के सुल्तानगंज पैदल पथ स्थित घरमरा गांव में मल्टीपर्पस दो हॉल व जलसार चिर्ल्ड्रेन पार्क तालाब के पास दो मंडप निर्माण कार्य चल रहे हैं. आज शिवगंगा में भी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया. शिवगंगा में पांच जगह से मिट्टी निकाली जायेगी.
पहले दिन आठ मीटर खुदाई कर मिट्टी ली गयी. अन्य चार जगह से मिट्टी कल ली जायेगी. रिपोर्ट आने के बाद काम शुरू किया जायेगा. आर्किटेक्ट ने दो साल पहले डिजाइन बनाकर दिया है. इसमें कुछ बदलाव होने की संभावना है. कार्य पूरा होने के बाद शिवगंगा की भव्यता बढ़ जायेगी. यह बाबाधाम दर्शन पूजा करने आये भक्तों के साथ-साथ स्थानीय भक्तों को भी आकर्षित करेगा.

Next Article

Exit mobile version