देवघर : सारवां थाना क्षेत्र के बेहरा कनारी गांव की 35 वर्षीय गर्भवती महिला यशोदा देवी की मौत संदिग्ध अवस्था हो गयी है. महिला को परिजनों से सारवां सीएचसी से रेफर करने के बाद सदर अस्पताल लाया, जहां ऑन ड्यूटी डाॅक्टर डॉ चितरंजन ने मृत घोषित कर दिया. इस दौरान महिला के पति उमेश सिंह ने बताया कि शाम को शौच के लिए गयी थी, वापस लौटने के बाद उसे काफी गर्मी लग रही थी. इसके बाद खांसी आयी और उल्टी होने लगी.
संदिग्ध अवस्था में गर्भवती की मौत
देवघर : सारवां थाना क्षेत्र के बेहरा कनारी गांव की 35 वर्षीय गर्भवती महिला यशोदा देवी की मौत संदिग्ध अवस्था हो गयी है. महिला को परिजनों से सारवां सीएचसी से रेफर करने के बाद सदर अस्पताल लाया, जहां ऑन ड्यूटी डाॅक्टर डॉ चितरंजन ने मृत घोषित कर दिया. इस दौरान महिला के पति उमेश सिंह […]
इसके बाद उसे इलाज के लिए सारवां सीएचसी ले गये, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल लाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि महिला सात माह की गर्भवती थी तथा मृतका के मुंह से झाग आ रहा है. मामला संदिग्ध हाेने के कारण शव को रखा गया है, साथ ही पुलिस को जानकारी दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement