लॉटरी में बाइक दिलाने के नाम पर 1.30 लाख की ठगी

देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के ढ़ाकोडीह गांव निवासी नरेश पौद्दार के चरकीपहाड़ी आदिवासी टोला के समीप तालाब से शव मिलने के मामले में उसके पुत्र अजीत कुमार पौद्दार ने हत्या कर शव छिपाने की शिकायत दी है. मामले में कुंडा पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुटी है. पुत्र के अनुसार, 19 दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 8:52 AM

देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के ढ़ाकोडीह गांव निवासी नरेश पौद्दार के चरकीपहाड़ी आदिवासी टोला के समीप तालाब से शव मिलने के मामले में उसके पुत्र अजीत कुमार पौद्दार ने हत्या कर शव छिपाने की शिकायत दी है.

मामले में कुंडा पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुटी है. पुत्र के अनुसार, 19 दिसंबर को 11 बजे दिन में उसके पिता कपड़ा वितरण के लिए धावाटांड़ व दुधनियां जाने की बात कहकर निकले थे. शाम सात बजे तक घर नहीं लौटे. इसके बाद उनके मोबाइल पर कॉल किया तो बंद मिला. कुछ पता नहीं चलने पर रात में परिजन सो गये.
पुन: 20 दिसंबर की सुबह वे लोग खोजबीन करने लगे. चरकीपहाड़ी गांव की तरफ जाने के क्रम में संथाली टोला के समीप तालाब के पास पिता की लूना बाइक देखी. इधर-उधर नजर दौड़ाने पर देखा कि पानी में उसके पिता की लाश पड़ी है. घर वालों को खबर दिया और सूचना कुंडा थाने को भी दिया.
पुत्र ने शिकायत में यह भी लिखा है कि उसके पिता शराब सेवन करते थे. इस क्रम में वह शराब पीने बीच-बीच में चरकीपहाड़ी संथाली टोला आते-जाते थे. ऐसे में पुत्र का दावा है कि संथाली टोला के ही किसी ने उसके पिता की हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को तालाब में फेंक दिया. समाचार लिखे जाने तक कुंडा थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version