देवघर : झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन शनिवार की शाम सपरिवार बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा का शृंगार दर्शन किया. बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में उनके लिए पूजन सामग्री से सजे चांदी के बर्तन सजाये गये थे.
गर्भगृह में लगभग आधा घंटे तक रुक कर उन्होंने सपरिवार दर्शन पूजा की. चीफ जस्टिस को मंदिर पुजारी सुनील तनपुरिये ने पूजा करायी. यहां से वह मां पार्वती मंदिर गये, फिर बगला मां का भी दर्शन किया. रविवार सुबह वह पुन: बाबा मंदिर आयेंगे. इस दौरान बाबा की पूजा-अर्चना करेंगे. चीफ जस्टिस के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गयी थी. सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सजग रहा. एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे.