सारठ में विवाहित की हत्या का ससुराल वालों पर लगाया आरोप
सारठ बाजार : पथरड्डा थाना क्षेत्र के अलुवारा पंचायत अंतर्गत बलवा गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता का शव मिलने से सनसनी मच गयी. दुमका जिले के शिकारीपड़ा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी अर्जुन महतो की विवाहित बेटी नैना देवी की हत्या कर गुरुवार काे उसके ससुराल वालों ने शव को घर में रखकर […]
सारठ बाजार : पथरड्डा थाना क्षेत्र के अलुवारा पंचायत अंतर्गत बलवा गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता का शव मिलने से सनसनी मच गयी. दुमका जिले के शिकारीपड़ा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी अर्जुन महतो की विवाहित बेटी नैना देवी की हत्या कर गुरुवार काे उसके ससुराल वालों ने शव को घर में रखकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.
घटना की जानकारी परिजनों को तब मिली जब बेटी से बीते बुधवार को दामाद ने फोन पर बात नहीं करायी. इससे नैना के पिता को अनहोनी की शंका लगी. इसके बाद बलवा के ग्रामीणों से संपर्क किया तो दामाद-बेेटी के बीच विवाद होने की जानकारी हुई. उसके बलवा गांव आये तो पता चला की बेटी की हत्या कर दी गई है. ससुराल वालों ने साक्ष्य छुपाने के लिए अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे.
तभी घटना की सूचना पाकर पथरड्डा ओपी थाना प्रभारी रविशंकर दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा. बताया जाता है कि बीते बुधवार की सुबह चाय बनाने को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया. पति ने पत्नी के साथ मारपीट की.
जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़ी. इसके बाद नैना को पति इलाज के लिए मधुपुर ले गए. जहां डॉक्टर मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता अर्जुन महतो ने महिला के पति पंकज यादव, सास प्रतिभा देवी, ससुर कामेश्वर यादव पर दहेज के लिए मारपीट कर जबरदस्ती जहर खिला कर हत्या करने का आरोप लगते हुए मामला दर्ज कराया है.
उन्होंने बताया कि अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरूप दहेज देकर 2014 में लड़की की शादी सारठ थाना क्षेत्र के बलवा गांव निवासी कामेश्वर यादव के लड़का पंकज यादव के साथ की. शादी के बाद कुछ माह ठीक ठाक रही जिसके बाद अक्सर कभी त्योहार के नाम पर तो कभी अन्य कुछ बता कर पैसे के मांग करता था.
कई कर्ज कर पैसे दिये भी लेकिन अक्सर पैसे की मांग करने पर असामर्थ्य जाहिर करने पर उसके साथ मारपीट कर दबाव बनाता था. इसकी लेकर दो पंचायती भी हुई. वहीं, ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टा में हत्या का मामला प्रतीत होता है. पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद मृतक महिला को घर में छोड़कर परिजन भाग निकाले.