वार्डों के आरक्षण पर लगी मुहर डिप्टी मेयर को सीधे चुनेंगे वोटर

देवघर : अप्रैल 2020 में होने वाले देवघर नगर निगम चुनाव के लिए 36 वार्डों में वार्ड पार्षद के पदों पर आरक्षण की अंतिम मुहर राज्य निर्वाचन आयोग ने लगा दी है. वार्डों में आरक्षण रोटेशन के अनुसार तय किये गये कोटिवार (जातिगत) आरक्षण में आयोग ने अपने स्तर से त्रुटियों में सुधार कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2019 9:17 AM

देवघर : अप्रैल 2020 में होने वाले देवघर नगर निगम चुनाव के लिए 36 वार्डों में वार्ड पार्षद के पदों पर आरक्षण की अंतिम मुहर राज्य निर्वाचन आयोग ने लगा दी है. वार्डों में आरक्षण रोटेशन के अनुसार तय किये गये कोटिवार (जातिगत) आरक्षण में आयोग ने अपने स्तर से त्रुटियों में सुधार कर दिया है. अक्तूबर माह में पंचायतीराज (नगर निकाय चुनाव) कार्यालय से भेजे गये प्रस्ताव पर ही आयोग ने अंतिम मुहर लगा दी है.

अब इसी प्रारूप के अनुसार नगर निगम का चुनाव होगा. वार्डों में आरक्षण रोटेशन (चक्रानुक्रम) के अनुसार तय किया गया है, इसमें कोटिवार (जातिगत) आरक्षण में बदलाव नहीं किया गया है. केवल महिलाओं के लिए सीटों में फेरबदल किया गया है. नये आरक्षण में जो सीट 2015 में अनारक्षित थी, अब वह सीट महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी गयी है.
नगर पालिका अधिनियम में नये संशोधन के अनुसार मेयर के साथ-साथ अब डिप्टी मेयर का चुनाव भी सीधे वोटर करेंगे. देवघर नगर निगम का चुनाव दलीय आधार पर होगा. नगर निगम के चुनाव की अगली प्रक्रिया जनवरी प्रथम सप्ताह से शुरू होगी. इसमें मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन के साथ-साथ वार्डों के आरक्षण को भी अंतिम प्रकाशित कर जानकारी दे दी जायेगी.
जनवरी में मतदान केंद्रों का प्रकाशन
36 वार्डों में वार्ड पार्षद के पदों पर आरक्षण का अंतिम मुहर राज्य निर्वाचन आयोग ने लगा दी है. वार्डों में आरक्षण रोटेशन प्रक्रिया के अनुसार तय किये गये कोटिवार आरक्षण में आयोग ने अपने स्तर से त्रुटियों में सुधार कर दिया है. जनवरी माह में मतदान केंद्रों का प्रकाशन समेत नगर निगम चुनाव की सारी प्रक्रिया आयोग के निर्देश पर तेज होगी.
– मीनाक्षी भगत, उप निर्वाचन पदाधिकारी (नगर निकाय चुनाव)
मेयर पद के आरक्षण पर अभी फैसला नहीं
देवघर नगर निगम के मेयर पद के कोटिवार आरक्षण पर अभी कोई फैसला राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से नहीं लिया गया है. राज्य के सभी नगर निगम के मेयर पदों का रोटेशन में आरक्षण तय होने का प्रावधान है. 2020 में जहां नगर निगम का चुनाव होना है, वहां वार्डों के आरक्षण संबंधित कार्य पूरा होने के बाद अंतिम समय में मेयर पद के रोटेशन की प्रक्रिया की जायेगी. इस प्रक्रिया में देवघर नगर निगम में मेयर का पद आरक्षित होगा या नहीं, यह अंतिम समय पर पता चलेगा.

Next Article

Exit mobile version