देवघर : मधुपुर निवासी गुलशन कुमार ने साइबर थाना में लिखित शिकायत देकर पैसों की ठगी करने की जानकारी दी है. अपनी शिकायत में गुलशन ने कहा है कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया. दूसरी ओर से फोन करने वाले व्यक्ति ने मेरे नाम पर 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने की जानकारी दी. सुन कर उत्साहित हो गया. मगर थोड़ी देर बाद उस व्यक्ति ने दोबारा फोन कर इसके लिए 15 हजार की फीस जमा करने की जानकारी दी.
आनन-फानन में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर 15 हजार रुपये खाता से ट्रांसफर करवा दिया. मगर उसके बाद से शाम तक सब कुछ शांत रहा. मगर फिर से उस ठग ने ने फोन कर 65 हजार रुपये फिर से जमा करने को कहा. तब समझ आया कि कुछ गड़बड़ हो गया है और लॉटरी के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया हूं. आसपास के लोगों से सलाह के बाद देवघर स्थित साइबर थाना पहुंच कर शिकायत दी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
