देवघर : ठंड लगने से वर्धमान के पर्यटक की मौत

देवघर : बंगाल के पूर्वी वर्धमान से देवघर पूजा करने आये अंबिका कालना निवासी दिनेश कारी की ठंड लगने से मौत हो गयी. वर्धमान के कालना से 60 श्रद्धालुओं का जत्था पूजा करने बस से देवघर पहुंचा था. गुरुवार की सुबह बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सबने त्रिकुट पहाड़, तपोवन व नौलखा आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2019 9:56 AM
देवघर : बंगाल के पूर्वी वर्धमान से देवघर पूजा करने आये अंबिका कालना निवासी दिनेश कारी की ठंड लगने से मौत हो गयी. वर्धमान के कालना से 60 श्रद्धालुओं का जत्था पूजा करने बस से देवघर पहुंचा था.
गुरुवार की सुबह बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सबने त्रिकुट पहाड़, तपोवन व नौलखा आदि पर्यटक स्थलों का दर्शन किया. इसी बीच शाम में नौलखा के पास सभी श्रद्धालु चाय पीने लगे. तभी, बस में सीट पर बैठे दिनेश कारी को जोर से ठंड लगने लगी. उन्होंने साथियों को आवाज लगायी. आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने इसकी सूचना बैद्यनाथ धाम ओपी प्रभारी को दे दी है.

Next Article

Exit mobile version