बाल विवाह उन्मूलन में सबकी भागीदारी काफी महत्वपूर्ण

सारवां : प्रखंड क्षेत्र के मधुवाडीह आरटीपी परिसर में नीड्स की ओर से एकदिवसीय मीडिया जनप्रतिनिधि कार्यशाला का आयोजन कार्यक्रम प्रबंधक मधु कुमारी की देखरेख में किया गया. इसका उद्घाटन डीपीआरओ रणबीर कुमार सिंह, मुखिया, मधु कुमारी व प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर बाल विवाह जैसी कुप्रथा से समाज व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2019 7:12 AM

सारवां : प्रखंड क्षेत्र के मधुवाडीह आरटीपी परिसर में नीड्स की ओर से एकदिवसीय मीडिया जनप्रतिनिधि कार्यशाला का आयोजन कार्यक्रम प्रबंधक मधु कुमारी की देखरेख में किया गया. इसका उद्घाटन डीपीआरओ रणबीर कुमार सिंह, मुखिया, मधु कुमारी व प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर बाल विवाह जैसी कुप्रथा से समाज व गांव के छोटे छोटे बच्चियों के असमय शादी कर देने से उनके शरीर पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

इस सामाजिक अभिशाप को जड़ मूल से समाप्त करने में जनप्रतिनिधियों व मीडिया की भूमिका के अलावा इस कुप्रथा के उन्मूलन को लेकर बुद्धिजीवियों द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयास की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया.
कहा कि जब तक इस प्रथा को समाप्त करने में सभी बढ़ चढ़ कर योगदान दें, तभी पूरी तरह से इस प्रथा समाप्त किया जा सकता है. इस अवसर पर प्रशिक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा कुप्रथा उन्मूलन की जानकारी दी गयी. मौके पर मुखिया सुलेखा देवी, प्रेमलता देवी, खुशबू देवी, शांति देवी, रजिया खातून, सुजाता देवी, विनोद वर्मा, अशोक वर्मा, पंस सदस्य अर्जुन यादव, लालू मिश्रा, अभिषेक कुमार, रामानुज पांडेय, मनोरंजन, पूनम आदि ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version