देवघर : जमीन मामले में पूर्व सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत सहित उनकी पत्नी अनिता रानी के खिलाफ नगर थाने में धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
जमीन मामले में पूर्व सीएस डॉ दिवाकर कामत सहित उनकी पत्नी पर प्राथमिकी
देवघर : जमीन मामले में पूर्व सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत सहित उनकी पत्नी अनिता रानी के खिलाफ नगर थाने में धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त मामला नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया साकेत विहार कॉलोनी निवासी उमेश कुमार सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है. जिक्र […]
उक्त मामला नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया साकेत विहार कॉलोनी निवासी उमेश कुमार सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है. जिक्र है कि रुपए लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गयी है. उमेश ने कहा है कि झौसागढ़ी मौजा स्थित डॉ दिवाकर कामत की पत्नी के नाम से दर्ज एक प्लॉट की बिक्री के एवज में कई बार में चेक व नकद मिलाकर कुल 36 लाख 45 हजार रुपए लिये गये.
जमीन की रजिस्ट्री करने में आनाकानी करने लगे. कई बार उनसे रजिस्ट्री करने का आग्रह किया, बावजूद रजिस्ट्री नहीं की गयी. रजिस्ट्री ऑफिस जाकर पता किया तो उन्हें जानकारी मिली कि उक्त जमीन किसी निशा कुमारी मिश्र व सुमन झा के नाम से रजिस्ट्री कर दी गयी है. अपने वकील के माध्यम से उन्हें नोटिस भी भेजा, जिसका जवाब नहीं दिया गया.
इसी क्रम में गुरुवार अपराहन करीब 4:00 बजे डॉ दिवाकर कामत अज्ञात पांच व्यक्तियों के साथ उनके साकेत विहार स्थित घर पर पहुंचे. जान से मारने व झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद उसने मध्यस्थ अधिवक्ता निरंजन मंडल को बुला कर घटना की जानकारी दी, तब नगर थाने में आकर शिकायत दी. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement