फेसबुक एकाउंट हैक कर 10 हजार की साइबर ठगी

पुरोहित का फेसबुक एकाउंट हैक कर रिपोर्टर को दिया झांसा धर्मवीर सिन्हा ने रांची के डोरंडा थाने में शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग इधर जानकारी पाकर रात 10 बजे देवघर साइबर थाने में शिकायत देने पहुंचे पुरोहित दिवाकर शंकर मिश्र देवघर : साइबर ठगों द्वारा अब लोगों के सोशल साइट फेसबुक एकाउंट हैक कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2019 9:22 AM
  • पुरोहित का फेसबुक एकाउंट हैक कर रिपोर्टर को दिया झांसा
  • धर्मवीर सिन्हा ने रांची के डोरंडा थाने में शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग
  • इधर जानकारी पाकर रात 10 बजे देवघर साइबर थाने में शिकायत देने पहुंचे पुरोहित दिवाकर शंकर मिश्र
देवघर : साइबर ठगों द्वारा अब लोगों के सोशल साइट फेसबुक एकाउंट हैक कर ठगी करने का मामला आने लगा है. ऐसा ही मामला रविवार को रांची के रिपोर्टर (आजतक) एयरपोर्ट रोड कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी धर्मवीर सिन्हा के साथ हुआ. दरअसल धर्मवीर के पंडा देवघर के नीलकंठ विहार बिलासी टाउन निवासी दिवाकर शंकर मिश्र का फेसबुक एकाउंट अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर लिया और मैसेंजर पर संवाद कर दोस्त की दुर्घटना होने का झांसा देकर 15000 रुपये की मदद करने को कहा.
इसे जरूरी समझ धर्मवीर हैकर के झांसे में फंस गये और उसके दिये एकाउंट में गूगल-पे द्वारा 10000 रुपये ट्रांसफर कर दिये. हैकर ने दोस्त के अपॉलो अस्पताल दिल्ली में इलाज चलने का झांसा दिया था. दूसरी बार पुनः धर्मवीर से 20000 रुपये ट्रांसफर करने को कहा तो उन्हें ठगी की आशंका हुई और अपने देवघर के पंडा दिवाकर से मोबाइल पर संपर्क किया.
मामला सुनते ही दिवाकर हैरत में पड़ गये और अनभिज्ञता जाहिर की. इसके बाद पता चला कि दिवाकर का फेसबुक एकाउंट हैक कर ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है. मामले को लेकर आजतक रिपोर्टर धर्मवीर ने रांची के डोरंडा थाने में साइबर ठगी की शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
उनके साथ यह वारदात शाम करीबन 7:45 बजे हुई है. इधर मामले की जानकारी होते ही नीलकंठ विहार निवासी उनके पुरोहित दिवाकर भी रात 10 बजे मामले की शिकायत देने देवघर साइबर थाना पहुंचे. उन्होंने भी शिकायत कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version