मोहनपुर : मोहनपुर बाजार स्थित अराजीढ़ाबी में रविवार की रात बदमाशों ने किराना दुकान से नकदी समेत लाखों के जेवरात व सामान की चोरी कर ली. यह घटना मोहनपुर थाना से महज 300 से 400 मीटर दूरी पर हुई है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में अपराधियों को मनोबल कितना बढ़ गया है.
Advertisement
मोबाइल लोकेशन के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आये बदमाश
मोहनपुर : मोहनपुर बाजार स्थित अराजीढ़ाबी में रविवार की रात बदमाशों ने किराना दुकान से नकदी समेत लाखों के जेवरात व सामान की चोरी कर ली. यह घटना मोहनपुर थाना से महज 300 से 400 मीटर दूरी पर हुई है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में अपराधियों को मनोबल कितना बढ़ […]
घटना के संबंध में दुकान मालिक ब्रजकिशोर चौधरी एफआइआर दर्ज कराया है. दर्ज मामले में बताया है कि रविवार मध्य रात्रि को तीन की संख्या में बदमाश घर के पीछे दरवाजा से भागते हुए देखा.
इसके बाद घर के अंदर जाकर देखे, तो किराना व कपड़े के दुकान में सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. जांच में पाया कि दुकान के गल्ले से 50 हजार नकद, सोने-चांदी के जेवरात, कपड़े दुकान से कपड़े व दो मोबाइल की चोरी कर ली गयी है. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद थाना प्रभारी यशवंत सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा मामले की छानबीन में जुट गये.
पुलिस के आने की भनक मिलते ही भागे बदमाश
घटना के बाद मोहनपुर पुलिस चोरी की मोबाइल के लोकेशन पर रिखिया थाना क्षेत्र के ठाढ़ी बंदरा गांव में छापेमारी की, लेकिन बदमाशों को नहीं पकड़ पायी.
पुलिस जिस समय पहुंचे उस दौरान झाड़ी के पास दर्जनों युवक जुआ खेल रहे थे. पुलिस की भनक लगते ही सभी लोग झाड़ी की तरफ भाग गये और पुलिस देेखती रह गयी. इस दौरान पुलिस ने चार बाइक बरामद कर रिखिया थाना लाया. छापेमारी में मोहनपुर थाना प्रभारी यशवंत सिंह, रिखिया थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो एएसआइ मुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement