युवक ने लगाया 39000 रुपये छिनतई का आरोप
देवघर : एक प्राइवेट में काम करने वाला युवक 39000 रुपये छिनतई होने का आरोप लगा रहा है. घटना शाम की बतायी गयी. कहा जा रहा है कि बाजला चौक के समीप पहले सेना टाइप वर्दी रंग के पेंट पहने तीन-चार युवकों ने उसे रोका. इसके बाद अचानक 10-15 की संख्या में वे लोग जुट […]
देवघर : एक प्राइवेट में काम करने वाला युवक 39000 रुपये छिनतई होने का आरोप लगा रहा है. घटना शाम की बतायी गयी. कहा जा रहा है कि बाजला चौक के समीप पहले सेना टाइप वर्दी रंग के पेंट पहने तीन-चार युवकों ने उसे रोका. इसके बाद अचानक 10-15 की संख्या में वे लोग जुट गये और उसके पॉकेट से अलग-अलग दो युवकों ने क्रमशः 19000 और 20000 रुपये निकाल लिया. उसके साथ मारपीट कर बाइक भी तोड़ दिया.
इस संबन्ध में निवास नाम के युवक ने नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को उसने बताया कि पहले बैजनाथपुर में तीन साथियों के साथ उसने पार्टी की, फिर लौट रहे थे. उसी दौरान यह घटना हो गयी. घटनास्थल के पास दो-तीन सीसीटीवी लगा है. पुलिस उक्त सीसीटीवी खंगालने की बात कह रही है.
शिकायत पाकर रात करीब नौ बजे नगर थाना गश्तीदल के साथ एसआइ एचएन सिंह व पीएसआई कुमार अभिषेक जांच-पड़ताल के लिये घटनास्थल पहुंचे थे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.