नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच पेटी शराब बरामद

मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के जयपुर मोड़-जोगिया मुख्य पथ पर सूअरदेही अंतर्गत छोटबहियारी गांव के क्लोडिया टोला में नकली विदेशी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मौके से पांच पेटी विदेशी शराब, दो जार स्पिरिट, एक जार अल्कोहल, एक दर्जन विदेशी शराब कंपनी व झारखंड सरकार का नकली स्टिकर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2020 3:49 AM

मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के जयपुर मोड़-जोगिया मुख्य पथ पर सूअरदेही अंतर्गत छोटबहियारी गांव के क्लोडिया टोला में नकली विदेशी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मौके से पांच पेटी विदेशी शराब, दो जार स्पिरिट, एक जार अल्कोहल, एक दर्जन विदेशी शराब कंपनी व झारखंड सरकार का नकली स्टिकर, शराब की खाली बोतलें सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है. यह छापेमारी शुक्रवार को थाना प्रभारी यशवंत कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी. इस टीम में एसआइ समता साहू, हरीश कुमार सिंह सहित पुलिस बल शामिल थे.

थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के तुलसीवरन गांव निवासी कांग्रेस यादव के छोटबहियारी गांव के क्लोडिया टोला स्थित नवनिर्मित भवन में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी, जिसमें अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ.
मौके से पुलिस ने एक लाख रुपये की शराब व उपकरण बरामद किया है. वहीं संचालक घर से फरार है. इस अवैध कारोबार में दर्जनों युवकों के संलिप्त होने की बात सामने आयी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version