16 वर्षों में राजेंद्र ज्वेलर्स ने शुद्धता व विश्वसनीयता में बनायी पहचान
देवघर : 2004 में पहली बार बाबा नगरी गोल्ड शोरूम का कॉन्सेप्ट लेकर राजेंद्र ज्वेलर्स का शुभारंभ हुआ. इन 16 वर्षों में राजेंद्र ज्वेलर्स में अपने प्रोडक्ट की शुद्धत व विश्वनीयता के साथ मार्केट में अपनी खास पहचान बनायी है. 1973 में चाईबासा में राजेंद्र ज्वेलर्स की पहली शाखा को 2005 में देवघर में राजेंद्र […]
देवघर : 2004 में पहली बार बाबा नगरी गोल्ड शोरूम का कॉन्सेप्ट लेकर राजेंद्र ज्वेलर्स का शुभारंभ हुआ. इन 16 वर्षों में राजेंद्र ज्वेलर्स में अपने प्रोडक्ट की शुद्धत व विश्वनीयता के साथ मार्केट में अपनी खास पहचान बनायी है. 1973 में चाईबासा में राजेंद्र ज्वेलर्स की पहली शाखा को 2005 में देवघर में राजेंद्र ज्वेलर्स ने आइजीआइ सर्टिफिकेट के साथ डायमंड ब्रांड शोरूम में उतारा. 2010 में राजेंद्र ज्वेलर्स देवघर में हॉलमार्क लाइसेंस के साथ सोना ज्वेलरी बेचने वाली पहली दुकान बनी.
2013 में गोल्ड टेस्ट मशीन व 2015 में चांदी का हॉलमार्क प्रोडक्ट राजेंद्र ज्वेलर्स में ही लाया गया. राजेंद्र ज्वेलर्स के प्रोपराइटर विजय कुमार ने बताया कि सोने के जेवर में कुंदन समेत कई फैन्सी कलेक्शन हैं. हॉलमार्क सोने के जेवर राजेंद्र ज्वेलर्स में ही 50 हजार रुपये जैसे बजट में शादी के सारे जेवर उपलब्ध हो जायेंगे. हमारे यहां कोलकाता व मुंबई के कारीगर बेहतर कारीगरी के साथ हल्का से हल्का जेवर तैयार कर देते हैं.
एक ग्राम तक में हॉलमार्क की हल्की अंगूठी समेत कम से कम वजन का सोने की चेन, इयर रिंग्स आदि उपलब्ध है. राजेंद्र ज्वेलर्स का मेकिंग चार्ज भी कम है. बाजार में इन दिनों कई दुकानों में ग्राहकों को हॉलमार्क के नाम पर भी ठगा जा रहा है व ग्राहकों को डुप्लिकेट बिल दिया जा रहा है. हॉलमार्क का निशान रहने पर भी डुप्लिकेट बिल थमा दिया जाता है, जिसमें जीएसटी तक उल्लेख नहीं रहता है. ग्राहकों को इससे बचने की जरूरत है.
प्रोपराइटर विजय ने बताया कि राजेंद्र ज्वेलर्स में हॉलमार्क प्रोडक्ट की खरीदारी पर देशी भर कहीं भी हॉलमार्क लाइसेंसी दुकान में प्रोडक्ट को एक्सचेंज करवा सकते हैं. साथ ही राजेंद्र ज्वेलर्स में खुद या अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से एक लाख की खरीदारी करने पर तीन ग्राम के सोने का सिक्का, दो लाख की खरीदारी करने पर पांच ग्राम सोने का सिक्का, तीन लाख की खरीदारी करने पर नोजपिन व पांच लाख तक की खरीदारी करने पर डायमंड लेडिज अंगूठी उपहार में दिये जायेंगे.
14 को हॉलमार्क चांदी के आकर्षक डिजाइनों के पायल होगी लांच : विजय कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को राजेंद्र ज्वेलर्स में हॉलमार्क चांदी का आकर्षक डिजाइन के पायल व बिछिया पांच की जायेगी.
यह पायल व बिछिया राजकोट, मुंबई व टर्की में तैयार हुआ है. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में चादी का सिक्का से लेकर गहना तक उपलब्ध है, जिसका पक्का बिल तक दिया जाता है. ग्राहकों को सोना, चांदी व डयामंड के गहने की खरीदारी में पूरी तरह संतुष्ट करने में दुकान प्रतिबद्ध है.