ऑटो दुर्घटना में घायल
मोहनपुर : देवघर-दुमका मुख्य पथ पर दूधकोठी के पास मंगलवार को देवघर जा रहा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुतुरुवाडीह गांव निवासी रंथी राउत घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद वे घर आ गये. उन्होंने बताया कि पैसे […]
मोहनपुर : देवघर-दुमका मुख्य पथ पर दूधकोठी के पास मंगलवार को देवघर जा रहा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुतुरुवाडीह गांव निवासी रंथी राउत घायल हो गये.
स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद वे घर आ गये. उन्होंने बताया कि पैसे के अभाव में पूर्ण इलाज नहीं हो पाया है. शरीर के कई हिस्सों में फेक्चर हो गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.