पांच शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार 28 मोबाइल, पासबुक, एटीएम बरामद
कोहरे का फायदा उठाकर पांच भागने में हुए सफल 2015 के बाद से अपराधियों के खाते से मिले हैवी ट्रांजेक्शन देवघर : यूपीआइ के जरिए लोगों से पैसों की ठगी करनेवाले गिरोह के पांच साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साइबर थाना की टीम ने बीती रात बुढ़ैइ थाना क्षेत्र अंतर्गत देलीपाथर गांव […]
कोहरे का फायदा उठाकर पांच भागने में हुए सफल
2015 के बाद से अपराधियों के खाते से मिले हैवी ट्रांजेक्शन
देवघर : यूपीआइ के जरिए लोगों से पैसों की ठगी करनेवाले गिरोह के पांच साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साइबर थाना की टीम ने बीती रात बुढ़ैइ थाना क्षेत्र अंतर्गत देलीपाथर गांव तथा मारगोमुंडा थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला कर पांचों साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में की गयी.
गिरफ्तार साइबर ठगों में गिरिडीह जिला अंतर्गत पारसनाथ के रहनेवाले अविनाश मंडल, पिपरामोड़ निवासी अशोक मंडल सहित पिंटु कुमार मंडल, लोचन मंडल व राहुल कुमार मंडल शामिल हैं. इन सभी को बुढ़ैइ थाना क्षेत्र के देलीपाथर गांव से साइबर ठगी को अंजाम देते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 28 मोबाइल, 15 बैंक पासबुक, छह एटीएम तथा नकद 25 हजार रुपये बरामद किया गया है. साइबर डीएसपी के अनुसार, सभी शातिर साइबर अपराधी हैं और लंबे समय से पुलिस को इनकी तलाश थी.