एम्स में दो लाख सीएफटी बालू मिला अवैध, जुर्माना
देवघर : देवीपुर में एम्स के भवन निर्माण कार्य करनेवाली कंपनी एनकेजी के कैंपस में दो लाख सीएफटी बालू अवैध मिला है. 28 दिसंबर को डीएमओ राजेश कुमार ने गिरिडीह के चालान पर बालू की आपूर्ति की सूचना पाकर एम्स कैंपस में छापेमारी की, तो दो लाख सीएफटी बालू का स्टाॅक पाया गया. डीएमओ ने […]
देवघर : देवीपुर में एम्स के भवन निर्माण कार्य करनेवाली कंपनी एनकेजी के कैंपस में दो लाख सीएफटी बालू अवैध मिला है. 28 दिसंबर को डीएमओ राजेश कुमार ने गिरिडीह के चालान पर बालू की आपूर्ति की सूचना पाकर एम्स कैंपस में छापेमारी की, तो दो लाख सीएफटी बालू का स्टाॅक पाया गया.
डीएमओ ने एनकेजी कंपनी से बालू का चालान मांगा तो कंपनी ने चालान नहीं दिखाया. डीएमओ ने बालू के स्टॉक की फोटोग्राफी की व रजिस्टर का अवलोकन किया. अवैध बालू पाये जाने पर डीएमओ ने एनकेजी कंपनी के जीएम को पत्र लिखकर स्टॉक की दोगुनी राशि 8.19 लाख रुपये जमा करने का निर्देश दिया.
डीएमओ के निर्देश पर कंपनी ने चार जनवरी को खनन विभाग के पोर्टल में जुर्माने की राशि जमा करायी. डीएमओ ने एनबीसीसी को भी स्पष्ट रूप से कहा कि बगैर चालान का बालू का प्रयोग करना उचित नहीं है. इससे सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचती है, साथ ही कंपनी को भी फायदा पहुंचता है. भविष्य में इस पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है.