देवघर : विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारिता संस्था इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड) संताल परगना में किसानों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रही है.
Advertisement
देवघर में खाद फैक्ट्री का शिलान्यास 14 को
देवघर : विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारिता संस्था इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड) संताल परगना में किसानों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रही है. 13 जनवरी को गोड्डा में इफको के ई-बाजार का उद्घाटन होगा व 14 जनवरी को देवघर में इफको के सागरिका ब्रांड जैविक खाद की फैक्ट्री का शिलान्यास होगा. […]
13 जनवरी को गोड्डा में इफको के ई-बाजार का उद्घाटन होगा व 14 जनवरी को देवघर में इफको के सागरिका ब्रांड जैविक खाद की फैक्ट्री का शिलान्यास होगा. यह फैक्ट्री देश की दूसरी फैक्ट्री होगी. गोड्डा नगर परिषद टाउन हॉल में इफको के ई-बाजार का उद्घाटन समेत मृदा स्वास्थ्य संवर्धन व रबी फसल विचार गोष्ठी के उद्घाटन में सांसद डॉ निशिकांत दुबे मुख्य अतिथि होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि गोड्डा विधायक अमित मंडल, डीसी किरण कुमारी पासी व इफको के एमडी डॉ यूएस अवस्थी मौजूद रहेंगे.
14 जनवरी को जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में सागरिका खाद फैक्ट्री का शिलान्यास मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, विशिष्ट अतिथि इफको के एमडी डॉ यूएस अवस्थी होंगे व अध्यक्षता विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार करेंगे. इफको ई-बाजार में किसानाें को उर्वरक, कीटनाशक, बीज, बीमा, कृषि मशीनें समेत खेती-बाड़ी के तमाम सामान एक ही छत के नीचे मुहैया करायी जायेगी. किसानों के बीच ऑनलाइन व डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिलेगा. ‘इफको आईमंडी ऐप’ के जरिये कृषि उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऋण व बीमा आदि की खरीद एक ही जगह हो सकेगी.
सागरिका ब्रांड की जैविक खाद फैक्ट्री खुलने से पूरे राज्य के किसानों को समय व सस्ते दर पर खाद मिलेगा. सागरिका इफको व एक्वाएग्रो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक प्रमुख ब्रांड है, एक कार्बनिक जैव-उत्प्रेरक है. यह खाद समुद्री खर-पतवार से तैयार की जाती है. पैदावार बढ़ाने के साथ–साथ इसमें तनाव प्रतिरोधक क्षमता भी मौजूद है. इसके अलावा इफको जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में ही अपने ब्रांड नैनो खाद की फैक्ट्री भी भविष्य में खोलने की तैयारी में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement