आरोपित की निशानदेही पर चोरी का मोबाइल बरामद
देवघर : बंपास टाउन शांति कोठी से छतीसगढ़ व बिहार के दो लोगों से हुई चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपित सारवां के कुरेबा बीचगढ़ा गांव निवासी पप्पु यादव की निशानदेही पर फिर सारवां में छापेमारी की गयी. इस दौरान नगर पुलिस ने चोरी की मोबाइल बरामद किया. चोरी की मोबाइल उसने दुकान में बेच दी […]
देवघर : बंपास टाउन शांति कोठी से छतीसगढ़ व बिहार के दो लोगों से हुई चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपित सारवां के कुरेबा बीचगढ़ा गांव निवासी पप्पु यादव की निशानदेही पर फिर सारवां में छापेमारी की गयी. इस दौरान नगर पुलिस ने चोरी की मोबाइल बरामद किया. चोरी की मोबाइल उसने दुकान में बेच दी थी.
पप्पू की निशानदेही पर नगर पुलिस ने सोमवार शाम में मोबाइल बरामद कर लाया. पप्पू को रविवार शाम में गिरफ्तार किया था. पीएसआइ प्रवीण कुमार छापेमारी करने गये थे. सात दिसंबर को उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में बिहार के बांका जिले के थाना कॉलोनी डेम रोड बौंसी निवासी पुरुषोतम एस चौधरी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.