दो दिन पहले से गायब थी छात्रा खरखूंटी में कुएं से मिला शव
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के खरखूंटी गांव निवासी 10वीं की गायब छात्रा नकुल प्रसाद यादव की पुत्री गुड़िया कुमारी (17) की लाश पुलिस ने कुएं से बरामद की है. भाई जितेंद्र यादव ने बताया कि गुड़िया झारखंडी हाइस्कूल में 10वीं की छात्रा थी. 15 जनवरी को वह ट्यूशन पढ़ने जाने की बात कह कर […]
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के खरखूंटी गांव निवासी 10वीं की गायब छात्रा नकुल प्रसाद यादव की पुत्री गुड़िया कुमारी (17) की लाश पुलिस ने कुएं से बरामद की है. भाई जितेंद्र यादव ने बताया कि गुड़िया झारखंडी हाइस्कूल में 10वीं की छात्रा थी. 15 जनवरी को वह ट्यूशन पढ़ने जाने की बात कह कर घर से निकली और वापस नहीं लौटी.
उसके गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने कुंडा थाने में भी दी थी. गुड़िया की लाश कुएं में रहने की सूचना पर कुंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कुएं से बाहर निकलवाने के बाद पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. कुंडा पुलिस के मुताबिक गुड़िया की मौत कुएं में डूबकर होने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि उसकी मौत किन कारणों से हुई.