मधुुपुर : पनाहकोला रोड स्थित रेडक्राॅस सोसाइटी परिसर में रविवार को सम्मान समारोह सह आपदा कमेटी प्रबंधन का गठन किया गया. इस अवसर पर सोसाइटी के आजीवन सदस्यों को पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.
Advertisement
समारोह में रेडक्राॅस ने बनायी आपदा कमेटी
मधुुपुर : पनाहकोला रोड स्थित रेडक्राॅस सोसाइटी परिसर में रविवार को सम्मान समारोह सह आपदा कमेटी प्रबंधन का गठन किया गया. इस अवसर पर सोसाइटी के आजीवन सदस्यों को पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी रांची राजभवन सदस्य तदर्थ समिति सदस्य डाॅ एसपी वर्मा ने कहा कि मधुपुर […]
मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी रांची राजभवन सदस्य तदर्थ समिति सदस्य डाॅ एसपी वर्मा ने कहा कि मधुपुर आपदा प्रबंधन का पहला सेंटर है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना की.
कार्यक्रम में डाॅ निशांत कुमार ने रेडक्रास के इतिहास और उसके गठन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रेडक्रॉस 205 देशों में कार्यशील है. 1994 से आपदा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है. मधुपुर में आपदा प्रबंधन के गठन को शाखा आपदा प्रबंधन समिति के नाम दिया गया. सभी आपदा प्रबंधन के सदस्यों के लिए एक दिवसीय शिविर लगाने की बात कही गयी. कहा कि फर्स्ट एड और आपदा प्रबंधन एक दूसरे के पूरक है.
ये रहे उपस्थित
नप अध्यक्ष लतिका मुर्मू, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, डाॅ मन्नान गांगुली, नेत्र विशेषज्ञ डाॅ सुप्रिया चंद्रा, हिना अस्पताल के निदेशक फरोज आलम, डाॅ देवानंद, एनके झा, डाॅ मारग्रेट, परमेश्वर लाल गुटगुटिया, शाहीद आलिमी, सोसाइटी के सचिव महेंद्र घोष, मलय बोस, हेमंत नारायण सिंह, अरविंद कुमार, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैशर, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, अस्तानंद झा, बासुदेव गुटगुटिया, काली प्रसाद झा, विजय पांडेय, बालमुकुंद बथवाल, रफीक शबनम, रंजन घोष, दीपक मैसी, नंद किशोर शर्मा, राशीद खान, राजेश कुमार, अमेरिका यादव, गोल्डी खान, रामस्वरूप मंडल, बी भुवन मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement