पैक्सों के साथ राइस मिलों की हुई टैगिंग

देवघर : जिले भर में धान अधिप्रप्ति केंद्र पूरी तरह से तय समय तक बिना किसी परेशानी से संचालन के लिए सभी पैक्सों के साथ राइस मिल को टैग कर दिया गया है. जिला अनुश्रवण की बैठक में डीसी के निर्देश पर पैक्सों एवं मिलों का लगातार निरीक्षण के लिए सभी प्रखंड में बीडीओ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2020 8:29 AM

देवघर : जिले भर में धान अधिप्रप्ति केंद्र पूरी तरह से तय समय तक बिना किसी परेशानी से संचालन के लिए सभी पैक्सों के साथ राइस मिल को टैग कर दिया गया है. जिला अनुश्रवण की बैठक में डीसी के निर्देश पर पैक्सों एवं मिलों का लगातार निरीक्षण के लिए सभी प्रखंड में बीडीओ की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति का गठन कर दिया गया है.

बैठक में निर्देश दिया गया कि धान खरीद के साथ साथ पूरी जानकारी हर दिन ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. साथ ही धान जमा होते ही पैक्स के साथ संबंधित मिल को सूचित कर धान का उठाव कर लेना है. ताकि, धान खरीद का काम रूके नहीं. इससे किसानों को परेशानी हो सकती है.
प्रखंड स्तर पर गठित अनुश्रवण समिति को मिलों से प्राप्त सीएमआर को निरीक्षण कर जिला मुख्यालय को समय पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.
मिल संचालकों एवं ट्रासंपोटरों ने उठायी अपनी समस्या
मिल संचालकों ने पूर्व के बकाये राशि का अबतक भुगतान नहीं होने व धान की ढुलाई करने वाले ट्रांसपोर्टरों ने भी बीते दो साल से भाड़ा का पैसा भुगतान नहीं होने की बात उठायी. सारी बातों को सुनने के बाद डीसी ने विभागीय सचिव के साथ पत्राचार का मार्गदशन प्राप्त कर बंकाये पैसे का भुगतान अविलंब करने की व्यवस्था का निर्देश दिया.
इन मिलों के साथ पैक्सों को किया गया टैग
जिले भर में दस मिलों का चयन कर पैक्सों के साथ टैग किया गया है. पीडीआरडी राइस मिल के साथ गोपालपुर, सरासनी पैक्स को टैग किया गया है.
वैष्णवी राइस मिल को अमडीहा पैक्स को टैग किया गया बाजला फूड प्राइवेट लिमिटेड के साथ बलथर पैक्स, शिव राइस मिल मधुपुर के साथ बघनाडीह पैक्स, केएस इंडस्ट्रीज मधुपुर के साथ पिपरा पैक्स, देवघर फुड प्रोडेक्ट के साथ सबैजोर एवं बिंझा पैक्स, अंसार एग्रो फुड प्रोडेक्ट जगदीशपुर के साथ गडीया पैक्स,बैद्यनाथ रियल फुड प्रोडक्ट रक्ति पैक्स ,चौधरी राईस मिल बैद्यनाथ पुर सिरसा पैक्स ,श्रीगुरु एग्रो के साथ ठाढ़ी एवं कांकी पैक्स को टैग किया गया है.

Next Article

Exit mobile version