देवघर में मौसम ने ली करवट सुबह बारिश के बाद बढ़ी ठंड

देवघर : बाबानगरी में कड़ाके की ठंड जारी है. रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे से झमाझम बारिश के बाद ठंड ज्यादा बढ़ गयी. दिन चढ़ने के साथ धूप भी निकली. मौसम में गरमाहट आयी ही थी कि दिन के तीन बजे से पुन: मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवा चलने लगी. शीतलहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2020 8:30 AM

देवघर : बाबानगरी में कड़ाके की ठंड जारी है. रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे से झमाझम बारिश के बाद ठंड ज्यादा बढ़ गयी. दिन चढ़ने के साथ धूप भी निकली. मौसम में गरमाहट आयी ही थी कि दिन के तीन बजे से पुन: मौसम का मिजाज बदल गया.

तेज हवा चलने लगी. शीतलहर से लोगों की परेशानी बढ़ गयी. शीतलहर व ठंड की वजह से शहर की सड़कों पर लोगों का आवागमन कम रहा. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार रविवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा.
सोमवार को देवघर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 21 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस होगा. ठंड से बचने के लिए देवघर के लोगों को अगले कई दिनों तक पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़ा पहनना होगा.
देवघर में अगले एक सप्ताह तक मौसम का हाल
तिथि न्यूनतम अधिकतम
20 जनवरी 09 22
21 जनवरी 09 24
22 जनवरी 13 25
23 जनवरी 09 25
24 जनवरी 08 22
25 जनवरी 10 22
26 जनवरी 08 25

Next Article

Exit mobile version