सीबीआइ जांच के दायरे वाली जमीन को कर दी थी ऑनलाइन, प्रभारी सीआइ पर आरोप-पत्र

देवघर : देवघर भूमि घोटाले में जिस जमीन की सीबीआइ जांच चल रही थी, उसका ब्योरा मोहनपुर अंचल के प्रभारी सीआइ आदित्य कुमार ने राज्य सरकार की वेबसाइट में ऑनलाइन दर्ज करा दी थी. आदित्य के खिलाफ 2018 में तत्कालीन सीओ राकेश तिवारी ने प्रपत्र ‘क’ का आरोप-पत्र गठित कर डीसी, एसी व एसडीओ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2020 8:35 AM

देवघर : देवघर भूमि घोटाले में जिस जमीन की सीबीआइ जांच चल रही थी, उसका ब्योरा मोहनपुर अंचल के प्रभारी सीआइ आदित्य कुमार ने राज्य सरकार की वेबसाइट में ऑनलाइन दर्ज करा दी थी. आदित्य के खिलाफ 2018 में तत्कालीन सीओ राकेश तिवारी ने प्रपत्र ‘क’ का आरोप-पत्र गठित कर डीसी, एसी व एसडीओ को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी थी. सीओ के इस रिपोर्ट पर तत्कालीन डीसी ने एसडीओ को जांच कर पूरी रिपोर्ट मांगी थी.

इसके आलोक में एसडीओ ने आदित्य कुमार को शो-कॉज करते हुए कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने का निर्देश दिया था. आदित्य कुमार एसडीओ कार्यालय में उपस्थित हुए व एसडीओ ने इस पूरे मामले में कई बिंदुओं पर पूछताछ की. सीओ द्वारा भेजे गये आरोप-पत्र के अनुसार, राजस्व कर्मचारी के तौर पर आदित्य ने गौरा मौजा में
सीबीआइ जांच के दायरे वाली जमीन को भू-माफिया व कंप्यूटर ऑपरेटर की मिलीभगत से राजस्व विभाग की वेबसाइट में ऑनलाइन दर्ज करा दी थी. साथ ही भूमि घोटाले में शामिल जमीन में जब भू-माफियाओं द्वारा काम करने की शिकायत मिली तो राजस्व कर्मचारी के तौर आदित्य ने जांच रिपोर्ट मांगे जाने के बाद भी समय पर नहीं दिया, जिस वजह से भू-माफियाओं को फायदा मिल गया व जमीन की घेराबंदी हो गयी.
ऑनलाइन जांच में जब मामला सामने आया तो इसे डिलीट कराया गया. आदित्य पर रिखिया मौजा में परती कदीम जमीन का खतियान में बदलकर बसौड़ी के नाम से दर्ज कर दिये जाने का भी आरोप सीओ ने प्रपत्र ‘क’ में लगाया है.
इस गड़बड़ी के बाद गौरा मौजा में जमीन की हो गयी घेराबंदी
ग्रामीणों की शिकायत पर शुरू हुई जांच
राजस्व कर्मचारी के तौर पर आदित्य कुमार पर ग्रामीणों ने भी कई आरोप लगाते हुए पत्र भेजकर डीसी से जांच की मांग की है. ग्रामीणों ने का आरोप है कि राजस्व कर्मचारी आदित्य भू-माफियाओं की मिलीभगत से जंगल-झाड़ी व सरकारी जमीन का अतिक्रमण करवा रहे हैं.
साथ ही दाखिल खारिज में रैयतों को नोटिस के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं. इनके हल्का क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जंगल-झाड़ी व परती कदीम जमीन बेची जा रही है. ग्रामीणों की इस शिकायत पर डीसी के निर्देशानुसार एसडीओ द्वारा आरोपों की जांच की जा रही है.
सारे आरोप निराधार व बिल्कुल गलत है. इस प्रकरण में मुझे कोई जानकारी नहीं है. मैं अपना काम पूरी ईमानदारी से करता हूं. मैंने अपना पक्ष सीओ के माध्यम से रख दिया है. मैंने अपने जवाब में सारे आरोप निराधार बताया है.
आदित्य कुमार, प्रभारी सीआइ, मोहनपुर
सीआइ आदित्य कुमार पर खतियान बदलने समेत सीबीआइ जांच के दायरे वाली जमीन को ऑनलाइन दर्ज कराने व समय पर जांच रिपोर्ट नहीं देने का आरोप सीओ के माध्यम से प्राप्त हुआ है. साथ ही ग्रामीणों के भी आरोप-पत्र आये हैं. पूरे मामले में सीआइ को शो-कॉज किया गया था, साथ ही पूछताछ भी हुई है. सीआइ के जवाब का अध्ययन कर अगली कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उपायुक्त के पास भेज दी जायेगी.
– विशाल सागर, एसडीओ, देवघर

Next Article

Exit mobile version