शराब पिलाने के बाद टोटो चालक पर धारदार हथियार से किया हमला
देवघर : बैद्यनाथधाम स्टेशन से एक व्यक्ति ने 500 रुपये के किराये पर शंकरपुर जाने के लिए टोटो रिजर्व किया. इसके बाद रास्ते में शराब खरीदकर खुद पिया और टोटो चालक को भी पिलाया. आगे जाने लगा तो पीछे सीट पर बैठे उक्त यात्री ने कुट्टी काटने वाले धारदार हथियार से हमला कर टोटो चालक […]
देवघर : बैद्यनाथधाम स्टेशन से एक व्यक्ति ने 500 रुपये के किराये पर शंकरपुर जाने के लिए टोटो रिजर्व किया. इसके बाद रास्ते में शराब खरीदकर खुद पिया और टोटो चालक को भी पिलाया. आगे जाने लगा तो पीछे सीट पर बैठे उक्त यात्री ने कुट्टी काटने वाले धारदार हथियार से हमला कर टोटो चालक मोहनपुर रिखिया थाना क्षेत्र के तिलाना गांव निवासी कालेश्वर मंडल को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बचने के क्रम में कालेश्वर का हाथ भी जख्मी हुआ है. वहीं उसके सिर के चार जगह पर कट गया.
घटना अजय नदी के आगे सिलजोरी गांव के समीप अंजाम दिया गया. घटना को देख आसपास के लोग दौड़े तब वह यात्री भागने लगा. इस क्रम में लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. लोगों ने घटना की सूचना देवीपुर थाने को देते हुए उसके परिजनों को भी खबर किया. मौके पर देवीपुर थाने की पुलिस पहुंची तो लोगों ने पकड़े गये हमलावर को उनलोगों के हवाले कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने कॉल कर 108 एंबुलेंस मंगवाया और घायल टोटो चालक कालेश्वर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. फिलहाल, यहां सदर अस्पताल में भर्ती कर कालेश्वर का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी मिथिलेश प्रसाद सिंह ने अस्पताल में भर्ती कालेश्वर का बयान रिकॉर्ड कर देवीपुर थाने को भेज दिया.