आपसी विवाद में मारपीट, सिर फाेड़ा
जसीडीह : थाना क्षेत्र के नावाडीह खंड़हरा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में संतोष पुजहर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पुलिस ने इलाज के लिए जसीडीह सीएचसी में भर्ती कराया है. घटना को लेकर घायल संतोष पुजहर ने थाना में शिकायत दी है. इसमें उन्होंने बताया है कि बीते शुक्रवार की […]
जसीडीह : थाना क्षेत्र के नावाडीह खंड़हरा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में संतोष पुजहर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पुलिस ने इलाज के लिए जसीडीह सीएचसी में भर्ती कराया है. घटना को लेकर घायल संतोष पुजहर ने थाना में शिकायत दी है. इसमें उन्होंने बताया है कि बीते शुक्रवार की देर रात को वह मूर्ति विसर्जन कर घर लौट रहा था. इसी क्रम में गांव के पांच लोग मिलकर आये व बिजली काटने के विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर सभी ने मिलकर लाठी डंडा से सिर पर वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद पीड़ित ने अपने परिवार के साथ थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी..